दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 27 विद्यार्थी घायल, बस चालक की मौत

स्कूल से लौट रही विद्याथिर्यों से भरी बस सागर टोल प्लाजा के पास पेड़ से टकराई, वहीं स्कूल से देवरी ले जाते हुये मासूमों से भरी वैन ट्रेक्टर-ट्राली से टकराई
 राजेन्द्र सिंह ठाकुर/ भूपेन्द्र सिंह ठाकुर सागर। गुरूवार की दोपहर चनाटौरिया सागर और कुसुम विहार कॉलोनी देवरी के समीप दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तकरीबन 27 विद्यार्थी घायल हो गये। वहीं चनाटौरिया में हुई दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई। बस दुर्घटना में तकरीबन 19 बच्चे घायल हो गये। इनमें 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों का इलाज मकरोनिया स्थित निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं देवरी के समीप हुई दुर्घटना में वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वैन चालक का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। 
बस पेड़ से टकराई 19 बच्चे घायल 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बामोरा गांव स्थित ग्रेट मैन स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को पथरिया ले जा रही बस सागर-दमोह हाईवे पर टोल प्लाजा के नजदीक अनियङ्क्षत्रत होकर एक पेड़ से टकरा गई। यहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बस के सामने अचानक एक स्कूटी आ गई थी। जिसको बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने तेज रफ्तार बस अचानक मोड दी। बस की गति इतनी तेज थी कि बस अनियत्रित होकर रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 19 बच्चों को चोटें आई हैं। इनमें से लगभग 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मकरोनिया स्थित एक निजी अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना ग्रस्त बस का नंबर सीजी 04 ई 2107 है एवं मृतक बस चालक का नाम  विजय अहिरवार 30 निवासी घोघरा गढाकोटा बताया जा रहा है।
बस में अधिकाशं बच्चे गढ़ाकोटा के होने की खबर है, जो ग्रेट मैन स्कूल में अध्ययन करने आते हैं। घायल छात्रों में, पार्थ ठाकुर, राजवीर ठाकुर, रमन तिवारी सागर, प्रताप सिंह, सतीश कुमी, युवराज सिंह राजपूत, सोमिल जैन, साकेत जैन, मनीष नेमा, निहारिका राजपूत, आर्यन राजपूत, अर्पित दुबे, अक्षत जैन,दीपेश पांडे,तरुष जैन, अभय तिवारी, अभयप्रताप,  युवराज राजपूत, शिवनारायण तिवारी
 वैन और ट्रेक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में 8 बच्चे घायल, चालक-परिचालक गंभीर
नगर के पुराने बाईपास नेशनल हाईवे 26 अमन पैलेस से कुछ दूरी पर एक ट्रैक्टर-ट्राली और स्कूल वैन की  टक्कर हो गई। जिसमें 8 बच्चे चालक परिचालक समेत 10 घायल हो गए हैं।  घटना के तुरंत बाद सभी बच्चों को और चालक, परिचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। नर्सरी कक्षा में पढऩे वाले सभी 8 बच्चों को सिर और हाथ पैर में चोट पहुंची हैं एवं चालक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब सनशाईन स्कूल की निजी इको स्टार स्कूली वैन क्रमांक एमपी 15 सीबी 9 43 एलकेजी में पढऩे वाले बच्चों को छुट्टी होने के बाद घर घर छोडऩे जा रही थी तभी पुराने बाईपास अमन पैलेस के पास आगे बिजली के सीमेंट पोल से भरा ट्रैक्टर ट्राली अचानक कुसुम विहार कॉलोनी की ओर मुड़ गया। वही पीछे से चली आ रही स्कूली वैन के पोल स्कूली वैन में टकरा गए। जिससे स्कूली वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक घायल हो गया चालक घायल अवस्था में करीब डेढ़ सौ फीट तक स्कूली वैन को खाई में उतार दिया। इस घटना में 4 और 5 साल की उम्र की 8 स्कूली बच्चे सवार थे जो घायल हो गए हैं बच्चों को हाथ पैर और सिर में चोटें पहुंची हैं स्कूल वैन चालक तरुण पाठक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वैन चालक तरुण पाठक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घायल स्कूली बच्चों मे आयुषी पिता गोपाल यादव उम्र 5, संस्कार पिता संदीप कुर्मी उम्र 4 साल, वैश्णवी पिता प्रदीप कुर्मी 5 साल, अमर्ष जैन 5 साल, अवनी राय पिता ब्रजेश राय 5 साल, सोमेश पिता मिथुन, मोहित पिता राजकुमार, खुशी पिता संजू दुबे। मारुति वैन में क्लीनर  जितेंद्र राजपूत भी घायल हो गया है जिसके सिर में चोट पहुंची हैं। इस घटना के दौरान स्कूल वैन एक बाइक सवार से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार सुखदेव  आदिवासी उम्र 15 वर्ष एवं वृंदावन उम्र 40 वर्ष बेनने टक्कर मार दी जिसे पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। स्कूली वैन की टक्कर की खबर नगर में आग की तरह फैली जिससे बड़ी संख्या में अभिभावक अस्पताल में पहुंच गए। जहां अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। इस हादसे मे सभी बच्चे बाल-बाल बच गए हैं जानकारी के अनुसार स्कूली वैन में करीब 16 बच्चे सवार थे। सूचना मिलने पर देवरी एसडीओपी अजीत पटेल एव थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। 
इनका कहना है
सागर में ग्रेट मैन स्कूल है वहां से बच्चे सागर से गढ़ाकोटा जा रहे थे। ज्यादातर बच्चे गढ़ाकोटा, पथरिया के तरफ के हैं। स्कूल छुटने के बाद बच्चे घर जा रहे थे। ड्राइवर से कोई मैकेनिकल फैल था या तेज रफ्तार थी जांच का विषय है। बस पेड़ से टकराई जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई हैं। इस दुर्घटना में 19 बच्चे घायल है। घायलों का इलाज जारी है।
विक्रम सिंह एएसपी सागर। 
वहीं देवरी के मामले को लेकर एसडीओ पुलिस अजीत सिंह पटेल ने बताया आज करीब एक बजकर 45 मिनट के समय एक सनशाइन स्कूल की मारुति वैन एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से स्कूल वैन में छोटे-छोटे बच्चे थे और ट्रैक्टर में सीमेंट के पोल लगे हुए जिससे लगभग 12 लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार में पिता-पुत्र है एवं 8 बच्चे हैं एक मारुति वैन चालक जिसको ज्यादा चोट है। बच्चे ज्यादा छोटे नहीं है मौके पर आसपास के लोगों द्वारा एवं पुलिस बल द्वारा बच्चों को एवं घायलों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वही गंभीर अवस्था में मारुति वैन चालक को गंभीर चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। 
अजीत सिंह पटेल एसडीओपी देवरी।


Comments

Popular posts from this blog

विद्यायक भूपेन्द्र सिंह ने दी मालथौन वासियों को जिम, लाईब्रेरी और खेल मैदान की सौगात

लापरवाह अमले ने कर दिया रहवासी गलियों का सत्यानाश

सागर का एक होटल अस्पताल में तब्दील, देखते ही देखते 1105 लोग कर गए रक्तदान, जाने इसके पीछे की वजह