देवरी पुलिस ने पकड़ी अवैध सात पेटी देसी शराब

देवरीकला। कोरोनावायरस के चलते देवरी नगर में बिक रही अवैध शराब पर थाना प्रभारी आरएस ठाकुर ने शिकंजा कस लिया है और देवरी क्षेत्र में अवैध तरीके से बिकने वाली शराब को पकडऩा शुरू कर दिया है देवरी नगर में कुछ समय से अवैध देसी शराब बेची जा रही थी इसी के तहत मुखबिर की सूचना से सहजपुर चौराहे के पास से 7 पेटी देसी शराब बरामद की है जिसमें करीब लाल और सफेद के 340 क्वाटर बरामद किए गए थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कोरोना वायरस के चलते देवरी नगर के सहजपुर तिराहे से कुछ लोगों की शिकायत आ रही थी जिस पर आज मौका स्थल पर पहुंचकर तरवर के घर से 7 पेटी शराब बरामद की है कार्यवाही में थाना देवरी का पुलिस स्टाफ  एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य रहे शामिल रहा।


Comments

Popular posts from this blog

लापरवाह अमले ने कर दिया रहवासी गलियों का सत्यानाश

बी.के.पी. रत्नशोध पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

सागर का एक होटल अस्पताल में तब्दील, देखते ही देखते 1105 लोग कर गए रक्तदान, जाने इसके पीछे की वजह