नगर पालिका प्रशासन ने सब्जी और फल दुकानदारों पर दिखाई बर्बरता, लाखों की सब्जी फेंकी कचड़े गाड़ी में 




हाथ ठेले किए जप्त, नगर पालिका प्रशासन देवरी ने की कार्यवाही
भूपेन्द्र सिंह देवरीकला। कोरोना के दौरान लगातार तीन महीने तक लॉकडाउन रहने के कारण फुटपाथ पर अस्थाई तौर पर हाथ ठेला सब्जी दुकानदार चाट   फुल्की  और चाय दुकानदार की जिंदगी  ब मुश्किल पटरी पर लौट रही थी कि नगर पालिका ने मंगलवार को कहर बरपाया। दो दर्जन से अधिक दुकानदारों  की रोजी-रोटी छीन ली उनकी दुकान वह हाथ ठेला नगर पालिका के कर्मचारी सीएमओ निशांत श्रीवास्तव के निर्देश पर कचरा गाड़ियों में उठाकर ले गए। सब्जी और फल दुकानदारों  का सारा सामान कचरा गाड़ियों में फेंक कर जप्त कर लिया गया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा देर शाम तक मुख्य सड़क के किनारे हाथठेले पर सब्जी फल बेचने वालों पर की गई बर्बरता पूर्वक कार्रवाई को लेकर आक्रोश पनपने लगा है ।लाखों रुपए की सब्जी और उनके हाथ ठेले नगर पालिका द्वारा जब तक कर लिए गए हैं। सहजपुर चौराहे पर  अस्थाई ठेला लगाकर चाय बेचने वाले संतोष रैकवार ने बताया कि चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे,लेकिन नगर पालिका द्वारा बिना सूचना के उनका चाय का ठेला और और सभी सामान कचरा गाड़ी में डालकर ले गए उनके परिवार पर भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है जबकि रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है। कौशल किशोर वार्ड  गुलाब ने बताया कि वह फेरी लगाकर सब्जी बेच रहे थे इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी आए और उनकी सब्जी और हाथ ठेला ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गए उन्हें कुछ बताया भी नहीं और उनका ₹6000 का नुकसान हो गया है। फुटकर सब्जी विक्रेता कल्लू विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी आए और उनकी सब्जी भरकर ओर हाथ ठेला  ले गए जिससे उनकी 5000 रुपए का नुकसान हो गया है अब बेरोजगार हो गए हैं और वह कैसे  अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें यह समझ में नहीं आ रहा। सहजपुर चौराहे पर राकेश चौरसिया की चाय की दुकान का हाथ ठेला और त्रिपाल नगर पालिका कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गए और दुकान के लिए नाली पर लगाई गई फर्षी  की तोड़फोड़ कर दी। गन्नी तिगड्डे पर सब्जी बेचने वाले तीन दुकानदारों की सब्जी फेंक दी गई और उनके हाथ ठेले ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नगर पालिका कर्मचारी ले गए। सब्जी दुकानदारों ने बताया कि वह नगर पालिका सीएमओ और कर्मचारियों से हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते  रहे ,कि उनकी सब्जी मत फेंको उनके बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा वह बेरोजगार हो जाएंगे लेकिन नगरपालिका कर्मचारियों ने बेरहमी से उनकी सब्जी कुचल डाली।


 इनका कहना है-
आगामी रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है और सब्जी दुकानदारों से फल वालों में फेरी लगाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन वह मुख्य सड़क के किनारे सब्जी बेचते हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा और सब्जी ठेलो की वजह से चोरी की वारदात हो रही हैं इसी वजह से पहले मुनादी  कराई गई और उनकी सब्जी के ठेले हटाए गए।
निशांत श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरी।


 

 




Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली से चलकर श्री नेमिनाथ गिरनार धर्म पदयात्रा मालथौन पहुचीं, स्वागत में उमड़ी समाज, 2जुलाई को गिरनार पर्वत पहुचेगी

मोनिका नामदेव ने जिले तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर का बढ़ाया गौरव

बरौदियाकलां की बेटी शीतल का कमाल, प्रदेश की मेरिट सूची में फहराया परचम