सागर के रानगिर धाम में बन रहा प्रदेश का पहला झूला पुल

प्रदेश का पहला झूला ब्रिज 8 माह में होगा तैयार, विकास से ही क्षेत्र में सुख समृद्धि आती है - मंत्री श्री भार्गव

सागर ।  हरसिद्धी माता मंदिर रानगिर से बूढ़ी रानगिर मार्ग में देहार नदी पर उच्चस्तरीय 2419.64 लाख की लागत से झूला पुल निर्माण एवं 502.16 लाख  की लागत से  बरोदा-तालग्वारी मार्ग से बूढ़ी रानगिर मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया।  इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने की।
       
     भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि  श्री गोपाल भार्गव को बुद्धि के देवता गणेश ,मां हरसिद्धि एवं ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है। जिससे लगातार अपरायजे रहते हुए रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश का विकास कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि पहले सुना करते थे कि ऋषिकेश में  झूला पुल  है, किंतु अब हमारे मध्य प्रदेश एवं सागर के रानगिर में यह झूला पुल तैयार हो जाएगा । जिससे सागर का नाम भारत के पर्यटन के पटल पर अंकित होगा।
         लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का यह सिद्ध क्षेत्र रानगिर धाम पूरे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।   उन्होंने कहा कि रानगिर धाम में यह झूला ब्रिज 8 माह में तैयार होकर दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि झूला पुल बनने से हजारों साल की विरासत को देखने का अवसर प्राप्त होगा । उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 4 माताओं की मंदिर हैं, जो कि सभी सिद्ध क्षेत्र हैं।इनको पर्यटन के क्षेत्र में लाने के लिए  समस्त प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मां का कर्ज चुकाने का दायित्व ,उसके पुत्र का होता है और आज मैं मां हरसिद्धि का कर्ज चुकाने का छोटा सा प्रयास कर रहा हूं। मंत्री श्री भार्गव ने 650 लाख रुपए की लागत से पाटई से बहेरिया तक रोड निर्माण करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार टिकीटोरिया क्षेत्र में शीघ्र ही रोपवे कार्य प्रारंभ होगा, जिसमें 40 दर्शनार्थी एक साथ मां देवी के दर्शन कर सकेंगे।

Amit krishana -9329450806
e-mail-eveningmirror16@gmail.com
       

Comments

Popular posts from this blog

मोनिका नामदेव ने जिले तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर का बढ़ाया गौरव

बरौदियाकलां की बेटी शीतल का कमाल, प्रदेश की मेरिट सूची में फहराया परचम

क्षत्रिय महासंघ ने आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया