बाबा साहब की 123वीं जयंती पर दिखा गजब का नजारा

देवरी नगर में पहली बार समस्त वर्गों के लोगों ने मनाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती, निकला चल समारोह 


भूपेन्द्र सिंह ठकुर देवरी ।

देवरी कला- भारतीय संविधान के निर्माता बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती देवरी नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई देवरी नगर के इतिहास में पहली बार सर्व समाज के लोगों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने हेतु तन मन धन से सहयोग आयोजन कमेटी को प्राप्त हुआ। एवं भाईचारा कायम कर एक अनूठी मिसाल पेश की बाबा साहब की जयंती के लिए विगत 5 मार्च को  बीकेपी कॉलेज में कार्यक्रम संपन्न करने की रूपरेखा बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर के समस्त गणमान्य नागरिक समस्त डॉ भीमराव अंबेडकर अनुयाई उपस्थित हुए थे साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिये थे। इसी के तहत निरंतर देवरी विधानसभा के अनेकों गांव में बैठ के की गई और बाबा साहब की जयंती समारोह में आने के लिए न्योता आयोजन कमेटी के साथियों के द्वारा दिया गया था।  इसके फलस्वरूप 14 अप्रैल को देवरी नगर में विशाल चल समारोह के साथ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई विशाल शोभायात्रा शुरुआत कौशल किशोर वार्ड जहाँ से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली एवं चल समारोह निकाला गया जो की पुरानी नगरपालिका बस स्टैंड के रास्ते कचहरी तिराहा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंची जहां पर एक मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में खेमचंद अहिरवार सम्मलित रहे साथ अध्यक्ष ता रामचरण परिहार ने की एबं मंच का संचालन पत्रकार बलराम जाटव ने किया। इस दौरान उपस्थित विद्वान वक्ताओं ने बाबा साहब के संपूर्ण जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला एवं बाबा साहब के बताए रास्तों पर स्वयं चलने का संकल्प लिया एवं कार्यक्रम में सम्मिलित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुयायियों से बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया विशाल शोभायात्रा के दौरान नगर पालिका चौराहा पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया ने शोभायात्रा का स्वागत किया बस स्टैंड पर देवरी विधायक हर्ष यादव ने शोभायात्रा का स्वागत किया तो वही गांधी वार्ड से पार्षद एवं समाजसेवी संदीप जैन बबलू सिनेमा एवं  नितिन ठाकुर पत्रकार ने अपने निवास पर शोभा यात्रा का स्वागत किया कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अच्छे नंबर लाने पर पुरस्कृत किया गया इस दौरान कार्यक्रम में देवरी नगर के अनेकों गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए जिनमें देवरी विधायक हर्ष यादव ,पूर्व विधायक भानु राणा ,पूर्व विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया, बीकेपी कॉलेज के संचालक डॉ अवनीश मिश्रा, अनिल ढिमोले , लक्ष्मन सिंह लोधी ,हरीश लोधी, रामचरण परिहार ,जिला सदस्य प्रतिनिधि मोती गौंड़, ग्राम पंचायत विछुआ सरपंच श्याम सुंदर परिहार अहिरवार समाज संघ की महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष कल्पना वर्मा पार्षद गोमती नारायण बाल्मीमक, मोंटू राजपूत ,हरिशंकर जाटव, संजू जाटव ,गोविंद जाटव, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चन्द्रेश बौद्ध ,सन्तोष जाटव, वरिष्ठ समाज सेवी रमेश जाटव ,धनीराम अहिरवार ,परशराम अहिरवार, हरनारायण अहिरवार ,संत रविदास विचार धारा के संत आजुद्दी बाबा ,तुलसीदास बाबा, मन्नूलाल बाबा, राजेंद्र मसाब शिवदयाल मंडल डोवी से राजकुमार जाटव, शंकर जाटव ,रीछई से लखन अहिरवार बीना से धनीराम अहिरवार, हीरालाल अहिरवार झुनकु वार्ड से राजकुमार परिहार, सेवक जाटव, गुलाब जाटव ,एन एल मसाव ,अम्बेडकर वार्ड से नारायण बाल्मीमक ,आंनद बाल्मीमक, भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शिवा अहिरवार ,किशोर अहिरवार बड़ी शिलारी से महेन्द्र जाटव ,पुरन जाटव सुखचैन वार्ड से एड मुकेश जाटव अभिजीत जाटव, विनोद जाटव विछुआ से एड हरपाल  जाटव ,विकास परिहार  डोंगर सलैया से बसंत जाटव ,लक्ष्मन जाटव इमझिरा से सीताराम मसाब अरविंद प्रभाकर, खुमान सिंह सहित गांब गाँव से ड़ॉ अंबेडकर अनुयाई झांकी एबं मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से देवरी के मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम के अंत में रामचरण परिहार ने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मोनिका नामदेव ने जिले तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर का बढ़ाया गौरव

बरौदियाकलां की बेटी शीतल का कमाल, प्रदेश की मेरिट सूची में फहराया परचम

क्षत्रिय महासंघ ने आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया