एकात्म हदय अभियान हर दिन ध्यान, हर दिल ध्यान कार्यक्रम हुआ सम्पन
दमोह। एकात्म हृदय अभियान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में लक्मनकुटी सेक्टर अंतर्गत ग्राम महंतपुर पालर, दिगसर, खजरी, रायपुर में नवांकुर संस्था बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा हार्टफुलनेस संस्थान कान्हा शांति वनम् के प्रशिक्षक श्री रविकांत मिश्रा द्वारा एकात्म हृदय अभियान अंतर्गत योग, ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। योग व ध्यान विशेषज्ञ रविकांत मिश्रा ने जब योग के विभिन्न आसान, प्राणायाम व मुद्रा के साथ ही ध्यान किया तो वो उसमें ही खो गए, ध्यान अवधि पूरी हुई तो लोगों ने अपने को तरोताजा महसूस कर दिव्य अनुभूति की। कार्यक्रम समन्वयक अंकित बसेडिया ने बताया कि ‘हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान’ के तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन हुआ जिसमे श्री राम चन्द्र मिशन के रविकान्त मिश्रा द्वारा लक्मनकुटी सेक्टर के अनेक पंचायतों में योग प्रशिक्षण दिया गया जिसमें परामर्शदाता राहुल खरे , रामकिशोर तिवारी, राजकुमार पटेल,हरगोविंद साहू, जसवंत पटेल, अनिल विश्वकर्मा, राकेश पटेल, गोपाल पटेल,भागचंद जैन, गोपाल साहू, मुकेश नामदेव, श्रीराम पटेल, अमित खरे, राजू पटेल, प्रमोद पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, वनमाली पटेल, काशीराम पटेल, ऋषि पटेल, रामदास पटेल, राकेश राठौर,नरेश पटेल, राकेश पटेल, उमेश पटेल सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी एवं बीएसडब्ल्यू छात्र छात्रा और अन्य ग्रामीणों की उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment