कनाडा का एक पर्यटक स्थल नियाग्रा फाल्स....जे.एन.श्रीवास्तव




नियाग्रा फाल्स विश्व प्रसिद्ध प्राकृतिक जलप्रपातों में से एक है,यह दुनिया भर में अपनी खूबसूरती और प्राकृतिक महत्व के लिये प्रसिद्ध है यह जलप्रपात नियाग्रा नदी पर स्थित है इसकी ऊंचाई 167 फीट है विश्व भर के पर्यटक इसे देखने के लिये आते हैं इसका दृश्य रात में बहुत मनोरम होता है, रात के समय नियाग्रा फाल्स को रंग-बिरंगी लाइट्स से रोशन किया जाता है। नियाग्रा वाटर फॉल्स देखने के लिये आपको अमेरिका के बफेलो नियाग्रा अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाना पड़ेगा जो न्यूयॉर्क का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है ,बफेलो एयरपोर्ट से नियाग्रा फाल्स लगभग 44 की दूरी किलोमीटर पर है, वहीं दूसरी ओर आप कनाडा में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी नियाग्रा फाल्स जा सकते हैं यहां से इसकी दूरी 120 किलोमीटर है। 

कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है जिसमें दस प्रांत और तीन केंद्र शासित प्रदेश हैं यह महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है जो अटलांटिक महासागर से प्रशांत महासागर तक फैला है ,कनाडा का क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है, क्षेत्रफल की दृष्टि से कनाडा विश्व का सबसे बड़ा दूसरा देश है, वहीं रुस पहले नंबर पर है,  कनाडा एक विकसित देश है इसकी प्रति व्यक्ति आय विश्व स्तर पर दसवें स्थान पर है ,इसकी सरकार पारदर्शिता, नागरिक स्वतन्त्रता, जीवन, आर्थिक स्वतंत्रता और शिक्षा की गुणवत्ता में अंतर्राष्ट्रीय मापदंड में उच्च स्तरीय है। 

हमारे देश भारत से कनाडा नियाग्रा फॉल्स देखने जाने के लिये सबसे पहले आपको भारत गणराज्य के पासपोर्ट की आवश्यकता होगी उसके बाद आपको कनाडा के वीजा के लिये आवेदन करना होगा इसमें एक से तीन माह का समय भी लग सकता है, वीजा मिलने के बाद आप दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डायरेक्ट टोरंटो ,कनाडा एयरलाइंस के माध्यम से पहुंच सकते हैं, एयरपोर्ट पर आपको इमिग्रेशन कराना होगा, दिल्ली से टोरंटो की फ्लाइट लगभग 19/20घंटे की है जिसमें प्लेन आयरलैंड के डबलिन में ईंधन लेने उतरता है वहीं आप मुंबई से एक या दो स्टाप लेकर भी जा सकते हैं जो लगभग 24/26 घंटे का सफर हो सकता है,आप लुफ्तहंसा एयरवेज से जर्मनी के फ्रेंकफर्ट, म्यूनिख होकर जा सकते हैं या ब्रिटिश एयरवेज से लंदन होकर, एतिहाद एयरलाइंस से संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी या दुबई , पुर्तगाल के लिस्बन होकर अथवा नीदरलैंड के एमस्टर्डम होकर भी जा सकते हैं, आपके पास और भी आप्शन हो सकते है जिनका चयन करके आप गूगल से अपनी सुविधानुसार यात्रा करने के लिए कर सकते हैं, यदि आपको स्टाप लेने वाले एयरपोर्ट पर टर्मिनल बदलना है या फिर सेल्फ चेक इन कराना है, तो फिर आपको ट्रांजिट वीजा की आवश्यकता होगी, यदि ट्रांजिट वीजा की आवश्यकता है तो यात्रा शुरू होने से पहले आप उस देश के ट्रांजिट वीजा को एप्लाई कर के उसे यात्रा के पहले ले लें अन्यथा आप उस देश में फंस सकते हैं जहां से दूसरी फ्लाइट पकड़ना है, यदि एयरपोर्ट पर एक ही टर्मिनल से दोनों फ्लाइट है और  आपको चेक इन नहीं करना है तो ट्रांजिट वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,यह बात टिकट बुक करते समय अच्छी तरह समझ लें, फ्लाइट में आप अपने पसंद का खाना और सीट बुक कर सकते हैं, यदि आप लौटने का टिकट भी साथ में ही करा रहे हैं तो आपको किराये में रिवेट भी मिल सकता है,कई एयरलाइंस का राउंड टिकट पड़ सकता है। कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर आपको फिर से इंमीग्रेशन कराना होगा , कनाडा में भारतीय  मुद्रा के हिसाब से पब्लिक ट्रांसपोर्ट , होटल्स और भोजन बहुत मंहगे है,आप करेंसी चेंज करा कर अथवा ग्लोबल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं,एक केनेडियन  डालर 61.49 रुपये के बराबर होता है,टोरंटो  कनाडा के ओन्टारियो प्रांत का बड़ा शहर है और वहां की राजधानी भी है। टोरंटो से आप  ट्रेन या बस अथवा कैब से नियाग्रा जा सकते हैं, टोरंटो में यूनियन रेल्वे स्टेशन से आपको गो ट्रेन मिल जायेगी,नियाग्रा पहुंचने के बाद आप वहां अपने बजट के अनुसार होटल में ठहर सकते हैं और भारतीय भोजन भी कर सकते हैं, दिल्ली की तरह वहां भी पराठा वाली गली है, नियाग्रा फाल्स आप पास से देख सकते हैं वहां दो वाटर फॉल्स है एक अमेरिकी और दूसरा केनेडियन दोनों पास पास हैं, नियाग्रा में केवल एक पुल कनाडा से अमेरिका को अलग करता है जो नदी पर बना है । एक धनुषाकार पुल के इस तरफ कनाडा है और दूसरी तरफ अमेरिका है, अमेरिका और कनाडा के सिटीजन्स को एक दूसरे देश में जाने वीजा की आवश्यकता नहीं होती। कनाडा के ओन्टारियो प्रांत की सीमा नियाग्रा में पुल के साथ ही समाप्त हो जाती है, नियाग्रा में वाटरफॉल देखने आप नदी में नियाग्रा सिटी क्रूज से जा सकते हैं जो आपको नियाग्रा फाल्स के बहुत समीप ले जायेगा, इसका टिकट 32.75 डालर था , आप टिकट काउंटर पर वर्तमान रेट पता कर नियाग्रा सिटी क्रूज़ से नियाग्रा वाटर फॉल्स का आनंद लें सकते हैं, जिसमें आपको वाटरफॉल के पानी से बचने के लिये पहनने एक बरसाती  दी जायेगी, फाल्स के पास ही रेस्टोरेंट्स है जहां आप स्वल्पाहार ले सकते हैं साथ ही मार्केट भी है जहां कई तरह के सामान खरीद सकते हैं, नियाग्रा में वाटर फॉल्स के अलावा वहां आप मुख्य रूप से क्वीन विक्टोरिया पार्क,बाटनिकल गार्डन, स्काईलाइन टावर, नियाग्रा फाल्स इतिहास संग्रहालय ,आदि पर्यटक स्थल के साथ और भी कई स्थल देख सकते हैं देख सकते हैं, फिर आप ओन्टारियो प्रांत के टोरंटो में  सीएन टावर ,रैप्लीज का फिश एक्वेरियम, टोरंटो जू ,गार्डन , टाइम्स स्क्वेयर आदि का भ्रमण कर सकते हैं और ब्राम्पटन,  हेमिल्टन,मिसीसागा , ब्लू माउंटेन ओकीविल आदि शहर भी घूम सकते हैं और  बड़ी बड़ी झीलें देख सकते हैं अथवा  कनाडा के अन्य प्रांत जैसे क्यूबेक, मांट्रियल,एडमेंटन, ब्रिटिश कोलंबिया जा सकते हैं एवं वहां के पर्यटक स्थल तथा  बड़ी  झीलों  को देखने जा सकते हैं ,कनाडा भी हमारे देश भारत की तरह एक खूबसूरत देश है , दुनिया का कोई भी देश ऐसा नहीं है जहां भारतीय लोग न हों। वैसे दुनियां का कोई भी देश ऐसा नहीं है जहां भारतीयों ने कीर्तिमान न बनाया हो।

Comments

Popular posts from this blog

लापरवाह अमले ने कर दिया रहवासी गलियों का सत्यानाश

सागर का एक होटल अस्पताल में तब्दील, देखते ही देखते 1105 लोग कर गए रक्तदान, जाने इसके पीछे की वजह

दिल्ली से चलकर श्री नेमिनाथ गिरनार धर्म पदयात्रा मालथौन पहुचीं, स्वागत में उमड़ी समाज, 2जुलाई को गिरनार पर्वत पहुचेगी