जिले में 700 से अधिक भवनों पर चलवा दिया बुल्डोजर, वजह जानकर खुश हो जाएंगे

 फाईल फोटो

प्रचार्यों से मांगें जा रहे भवन ठीक-ठाक होने के प्रमाण पत्र

र्जर क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना दे जिलेवासी -कलेक्टर

सागर | बीते कुछ दिनों से जिले में भवन गिराने का काम किया जा रहा है | बीते एक सप्ताह में जिले में 700 से अधिक भवन गिरा दिए गए | यह भवन गिराने का काम जनता के हित में सागर कलेक्टर के निर्देशन में किया जा रहा है | हर बार बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त और जर्जर भवन गिरने से जन और धन हानी होती थी | जन और धन हानि रोकने की जा रही कार्रवाई |
 कलेक्टर संदीप जीआर ने बीते दिनों निर्देश दिए थे कि जिले में कोई भी स्कूल भवन व अन्य भवन क्षतिग्रस्त जर्जर नहीं हो | दो दिवस में गिराने की कार्यवाही करे | निर्देश की तत्काल पश्चात जिले की सभी जर्जर स्कूल भवन एवं अन्य भवन को करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर  की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के अधिकारी यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें कि उनके अधीन कोई भी जर्जर भवन शेष नहीं है। उन्होंने कहा कि डीईओ, डीपीसी अपने निचले स्तर प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी, जनशिक्षक से यह लिखित में लें कि कोई भी विद्यालय जर्जर नहीं है | इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त, सीएमओ, तहसीलदार भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी भवन जर्जर नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जर्जर भवन हटाने से विद्यालय संचालन या अन्य कोई समस्या उत्पन्न होती है तो आसपास के सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवनों में व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे। इसके बाद भी कोई भी घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी, स्कूल प्रबंधन, मकान मालिक दोषी होंगे । सभी स्कूल के प्राचार्य भवन का प्रमाण पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिसको सूचीबद्ध कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर सागर, रहली, खुरई, राहतगढ़, माल्थोन, देवरी  में स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई | नगर निगम क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा अनेक जर्जर भवनों को जो की चिन्हित किए गए थे | उनको गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार सभी नगरी निकायों में भी यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले में 700 से अधिक भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई है | कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई मकान जर्जर और क्षतिग्रस्त है तो इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम एसडीम को तत्काल दें | 

Comments

Popular posts from this blog

एक सरकारी स्कूल जिसमें 8 शिक्षक पदस्थ, फिर भी DEO को तुड़वाना पड़ा गेट का ताला

मात्र दो स्कूल में पहुंचे DEO, एक प्राचार्य को निलंबित कर 17 शिक्षकों का काट आए वेतन

पुत्री पर कुल्हाड़ी से हमले का पिता पर आरोप