एक सरकारी स्कूल जिसमें 8 शिक्षक पदस्थ, फिर भी DEO को तुड़वाना पड़ा गेट का ताला
अनुपस्थित रहने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, अन्य के वेतन काटने की निर्देश, कलेक्टर के निर्देश पर विद्यालयों का किया जा रहा है निरीक्षण
सागर | एक सरकारी स्कूल जिसमें 8 शिक्षक पदस्थ किन्तु फिर भी जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के अंदर पहुंचने के लिए ताला तुड़वाना पड़ा | एक भी शिक्षक नहीं था स्कूल में मौजूद | बच्चे गेट के बाहर कर रहे थे इंतजार | प्रभारी प्राध्यापक किए गए निलंबित 6 का काट दिया वेतन |
दरअसल शास. एकीकृत मा.शाला बम्होरी डूडर विकासखण्ड सागर, का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई। संस्था परिसर में छात्र-छात्रो एवं कुछ ग्रामवासियों के समक्ष संस्था के मेन गेट का ताला तुडवाया गया। विद्यालय की उपस्थिति पंजी अनुसार, संस्था में 8 शिक्षक पदस्थ है। जिनमें से 1 शिक्षक अवकाश पर एवं शेष अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा सागर कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है |
निरीक्षण के दौरान संस्था परिसर में अत्याधिक गंदगी फैली हुई पाई गई, संस्था के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बतलाया गया कि संस्था समय से नहीं खुलती है एवं समय से पूर्व बंद हो जाती है। प्रभारी प्रधानाध्यापक, मूल पद माध्यमिक शिक्षक तुलीराम अहिरवार का संस्था पर नियंत्रण नहीं होने एवं पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही पाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक तुलसीराम अहिरवार का उक्त कृत्य कदाचरण, स्वैच्छाचारिता, शिक्षक पद की गरिमा के अनुकूल नहीं होने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के का उल्लघन है। जिस आधार पर तुलसीराम अहिरवार, माध्यमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
वेतन काटने के निर्देश
इसी प्रकार अन्य विद्यालयों का निरीक्षण करने पर अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया जिसमें हाई स्कूल गुड़ा, प्राथमिक शाला गुड़ा, हाई स्कूल डुगांगासरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सानौधा का निरीक्षण किया गया जिसमें सुलभा शर्मा, चेतन जैन, स्वीटी राजपूत, नीलेश जैन, ममता श्रीवास्तव, राकेश पटेल, तुलसीराम अहिरवार, सुषमा चढ़ार, सीमा अहिरवार, राखी गौड़, रिचा द्विवेदी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
Comments
Post a Comment