मात्र दो स्कूल में पहुंचे DEO, एक प्राचार्य को निलंबित कर 17 शिक्षकों का काट आए वेतन
- Get link
- X
- Other Apps
Evening mirror
A.K. Shrivastava
-
दो स्कूलों के निरीक्षण में 17 शिक्षकों का काटा वेतन 1 प्राचार्य निलंबित
सागर | दो स्कूलों में पहुंचे डीईओ और काट दिया 17 गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन | एक स्कूल के प्राचार्य को कर दिया निलंबित | जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मेहर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहर विकासखंड राहतगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाही कलेक्टर सागर के निर्देश पर लगातार की जा रही है |
शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मेहर में कुल पदस्थ शिक्षक 12 हैं जिसमें से चार शिक्षक उपस्थित मिले तीन शिक्षक चिकित्सा अवकाश पर हैं एवं 5 शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित शिक्षकों के नाम श्रीमती रागिनी बोहरे मा.शि., श्रीमती आशा खटीक सहा. शि., श्रीमती नंदनी वर्मा प्रा.शि., श्रीमती सरिता शुक्ला प्रा.शि एवं श्रीमती कंचन मिश्रा प्रा.शि.। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही- अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहर विकासखंड राहतगढ़ का औचक निरीक्षण लगभग 11 बजे किया गया विद्यालय में कुल नियमित पदस्थ लोक सेवक 16 एवं अतिथि शिक्षक 4 हैं। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक संस्था में उपस्थित मिले और कोई भी अतिथि शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। अनुपस्थित लोकसेवकों के नाम देवेन्द्र कुमार बिलथरे, मिथलेश मिश्रा, कौशल गुसाई, दिनेश पांडे, गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा, अमोल मिश्रा, पी.एल. अहिरवार, श्रीमती संगीता यादव, राकेश भिडे, श्रीमती लीलाबाई अहिरवार, संजय सिंह राजपूत, मनोज चौधरी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्था के प्रभारी प्राचार्य के निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की, अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment