कलेक्टर की सख्त कार्य प्रणाली के बाद भी नहीं सुधरे शिक्षक, दो दिन के निरीक्षण में 31 शिक्षक और 16 अतिथि शिक्षक मिले गायब


कलेक्टर के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण जारी, 7 अगस्त को 21 तो 8 अगस्त को 10 शिक्षक मिले अनुपस्थित

सागर | जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है | जिसमें अनुपस्थित व लापरवाह शिक्षकों पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है | सागर कलेक्टर के सख्त निर्देशों के बावजूद शिक्षक अपनी चाल बदलने तैयार नहीं हैं | बीते दो दिनों में निरीक्षण के दौरान 31 शिक्षक और 16 अतिथी शिक्षकों अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी कर वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्रवाही की जा रही है | 

सागर जिले स्थित शाहगढ़ के विद्यालयों का 7अगस्त को निरीक्षण किया गया | तीन स्कूलों के निरीक्षण में 21 शिक्षक अनुउपस्थित पाए गए जिन पर वेतन काटने एवं वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 9 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित पाये गये।

वहीं कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन के द्वारा 8 अगस्त को रजवांस स्कूल में 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने एवं एक दिन का वेतन काटने की निर्देश दिए गए। साथ ही 7 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने सांदीपनि विद्यालय बांदरी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की 15 अगस्त तक नए भवन में कक्षाएं संचालित करें | जिससे कि शिक्षण कार्य विधिवत संचालित हो सके। शास. उमावि. रजवांस के नरीक्षण के दौरान कुल 26 शिक्षकों में से 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए साथ ही 7 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। शास. उमावि. रजवांस में संजीव कुमार जैन, भारती कबीर पंथी, रामनरेश सिंह ठाकुर, ब्रजेश कुमार प्रजापति, सुभाष जैन, प्रतिभा राजपूत, सुनीता अहिरवार, शशिकांत पाठक, प्रहलाद अहिरवार, रामकुंअर नामदेव अनुपस्थित पाए गए।

Comments

Popular posts from this blog

नेशनल हाइवे पर शव रखकर परिजनों का चक्काजाम, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

तीन दिन में पांच सौ एकड़ जमीन कब्जे से मुक्त करा ली वन अमले ने