तीन दिन में पांच सौ एकड़ जमीन कब्जे से मुक्त करा ली वन अमले ने
वनभूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी ,तीन दिन में पांच सौ एकड़ भूमि कराई गई मुक्त
मालथौन। वन परिक्षेत्र में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने की तीन दिन से लगातार कार्यवाही जारी हैं इन तीन दिनों में अलग अलग स्थानों से लगभग पांच सौ एकड़ भूमि से हटाया गया। चल रही कार्रवाही से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप की स्थिति हैं वन परिक्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि पर कब्जा कर खेती हो रही है जिस पर विभाग धीरे धीरे मुक्त कराने की कार्रवाही कर रहा हैं। नवागत रेजर का कहना कि यह वन भूमि से अतिक्रमण हटाने कार्यवाही कार्रवाही निरन्तर जारी रहेगी।
मंगलवार को कार्रवाही वन परिक्षेत्र मालथौन की वीट अमारी 2 के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 108 में ग्रामीणों द्वारा लगभग 18 हेक्टेयर एवं वीट अमारी न 03 के वन कक्ष क्रमांक आर,एफ 115 में लगभग 05 हेक्टेयर तथा वीट अटा के वन कक्ष क्रमांक आर,एफ,114 में लगभग 27 हेक्टेयर अतिक्रमण को नियमानुसार कार्यवाही चन्द्रशेखर सिंह वन मण्डल अधिकारी उत्तर वनमण्डल सागर एवं शैलेश माचरा उप वनमण्डलाधिकारी उत्तर सागर के निर्देश में वन परिक्षेत्र अधिकारी मालथौन नीतेश सोनी , नरेन्द्र आर्य वन परिक्षेत्र सहायक सेसई, रविन्द्र कुमार अहिरवार वन परिक्षेत्र सहायक मालथौन अनुराग श्रीवास्तव वन परिक्षेत्र सहायक बरोदिया कलां मुरारीलाल कोरी वनपाल, अनिल कुमार गर्ग कार्यवाहक वनपाल, गिर्राज शर्मा वनरक्षक,पवन कुमार दांतरे वनरक्षक , धर्मेन्द्र जाट वनरक्षक,भानूपताप सिंह वनरक्षक,सतह जैन वनरक्षक, अनिल कुमार यादव वनरक्षक एवं स्थाईकर्मी , समिति सुरक्षा श्रमिकों द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
Comments
Post a Comment