बेबस ने उगले तीन दोस्तों के शव, चौथे की तलाश कर रही पुलिस
पिकनिक मना रहे चार दोस्त नदी में लापता हो गए थे, पुलिस और गोताखोरों को मिले तीन के शव
सागर | सागर के रिछावर गांव के पास से निकली बेबस नदी के घाट पर पिकनिक मना रहे चार युवक नदी में लापता हो गए थे | पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की लगातार तलाश के बाद शनिवार की सुबह तीन युवकों के शव नदी में मिले | जिससे क्षेत्र में त्यौहार की खुशिया मातम में बदल गईं | चौथे युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर रिछावर गांव के पास से निकली बेबस नदी के घाट पर युवक पिकनिक मनाने आए थे। नहाते समय चार युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूब कर लापता हो गए | घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक वे पानी में पूरी तरह से लापता हो गए | इस घटनाक्रम की सूचना लोगो द्वारा पुलिस को दी गई | लोगों से घटना की सूचना मिलते ही सानौधा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची थी | SDRF टीम द्वारा लापता युवकों की तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा हो जाने तक इन युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है | शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम, पुलिस दल और स्थानीय लोगों ने फिर से नदी में तलाश की | जिसमें एक-एक कर तीन युवकों के शव नदी में मिले | जिसमें सुमित पिता फूल चंद्र अहिरवार 22 वर्ष खुशीपुरा मुहल्ला थाना मोतीनगर | राज़ पिता साहब सींग अहिरवार और तीसरा शव निखिल पिता महेंद्र अहिरवार निवासी रिछावर का है | चौथे युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ और पुलिस की टीम |
Comments
Post a Comment