ओवर लोडिंग, जान से खिलवाड़, मनमाना किराया, दिव्यांग परेशान, न सूचि चस्पा न ड्रेस कोड़ यह आलम है हमारी यात्री बसों का, लगता है अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं?
त्यौहार पर ललितपुर सागर, मालथौन-खुरई-बीना मार्ग पर यात्री बसों में खचाखच भीड़, यात्री बसों में मनमाना किराया बसूला, न किराया सूची चस्पा न दिव्यांगों को सीट आरक्षित व्यवस्था
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर ललितपुर सागर, मालथौन-खुरई-बीना मार्ग पर यात्री बसों में खचाखच भीड़ रहती है। बसों में भीड़ के चलते माताओं- बहिनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। माताओं-बहिनों को बैठने सीट नहीं मिलने से भीड़ के बीच खड़े होकर सफर करना पड़ा। ओवर लोडिंग पर जिले में परिवहन विभाग की कोई रोक-टोक नहीं जान पड़ती और न ही जनता की जान की सुरक्षा से विभाग के आला अधिकारियों कोई सरोकार दिखाई देता है |
दिव्यांग और महिलाओं को नहीं सीट आरक्षित -
इस रूट की यात्री बसों में न महिलाओं न दिव्यांगों को सीट आरक्षित व्यवस्था है सागर- ललितपुर ,मालथौन-खुरई ,बीना मार्ग पर चल रही यात्री बसों में भारी मनमानी आलम हैं। बसों में महिलाओं बहिनों को सीट नहीं मिली। महिलाओ को भारी परेशानी के बीच सफर करने को मजबूर रही है,साथ मे घसापसी से दबकर बच्चों की रोने की चीख सुनाई दी।
हो रही मनमाना किराया बसूली -
ऊपर से यात्री बसों में सवारियों से मनमाना किराया बसूला गया। न यात्री बसों में किराया सूची चस्पा है टिकिट के नाम पर एक कागज का चुटका काटकर दे दिया ।जिस पर न कुछ अता पता लिखा हैं कौन सी बस है क्या नम्बर है कहा जा रही है। एक प्रकार से यात्री बसों में सवारियों से लूट व मनमानी चल रही हैं। यात्री बसों में न स्टाफ कंडक्टर का कोई ड्रेस कोड पालन करता हैं। प्रदेश के सागर का होनहार परिवहन विभाग के कारिंदों की मेहरबानी से यात्री बसों में मनमानी चल रही है।सूत्र बतलाते है कि इनकी मिलीभगत से कुछ बिना परमिट की यात्री बसों का परिचालन हो रहा हैं , किसी भी नम्बर लेकर आ जाये चली जाए। महिला यात्री रामसखी का कहना है अक्सर हम लोगो यात्री बसों में सीट नहीं मिलती है आरक्षित सीट पर पुरुषों का कब्जा रहता हैं। यात्री रमेश का कहना है कि बसों में मनमाना किराया बसूला जा रहा है यात्री बसों में किराया सूची चस्पा नहीं है न कोई शिकायत नम्बर अंकित हैं टिकिट के नाम पर एक कागज चुटका पकड़ा दिया जाता है जिस पर कोई अता पता अंकित रहता हैं।
Comments
Post a Comment