एसडीएम रहली का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा मे औचक निरीक्षण
एसडीएम ने डाक्टरों को व्यवस्था ठीक करने के दिये निर्देशरवि सोनी गढाकोटा - शनिवार की दोपहर गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रहली एसडीएम शशि मिश्रा एवं नायाब तहशीलदार अनिल नरवरिया ने औचक निरीक्षण किया।साथ ही डाक्टरों से चर्चा की एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती मरीजों के साथ चर्चा कर पोस्ट लेब रूम का निरीक्षण किया। एस डी एम शशि मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते कहा कि यह निरीक्षण रूटिन का है डाक्टरों से बात की है और व्यवस्था सुधारने की बात कही गई है पोषण पुनर्वास केंद्र की पोषण प्रशिक्षण रजनी प्रजापति ड्यूटी पर नहीं मिली जिनकी गैरहाजिरी डाली गई है। वहीं मौके पर सहायिका नीलम मिश्रा एवं कुक विनीता मिश्रा मिली है जिनसे जानकारी ली गई है वहीं एसडीएम के दौरा के दौरान प्रभारी डाक्टर विकास राज से पत्रकारों ने बात की तो उनका कहना था कि मेडम का रूटिन निरीक्षण था मेडम से अस्पताल में 3 ड्रेसर,2 वार्डवाय,एक डाक्टर और बढ़ाने की बात हुई है साथ ही अस्पताल परिसर जो कि क्षतिग्रस्त है उसे सुधरवाने के बारे में बात कि गई है जिस पर मेडम ने आश्वासन दिया है वहीं पुनर्वास केंद्र की पोषक प्रशिक्षण आज अनुपस्थित है जिनकी अनुपस्थिति डाल दी गई है आज पुनर्वास केंद्र में जब मेडम आई थी उस टाईम राशन नहीं आया है जिसकी जानकारी ली गई है कि अभी तक राशन क्यो नही आया।
Comments
Post a Comment