टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे सहित 44 कायस्थ प्रतिभाओं का "कायस्थम - 2025" में होगा सम्मान

 


टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे सहित 44 कायस्थ  प्रतिभाओं का "कायस्थम - 2025" में होगा सम्मान

कायस्थम  17 जनवरी को आयोजित करेगा सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान समारोह

भोपाल, 

कायस्थम भोपाल द्वारा आगामी शुक्रवार 17 जनवरी को शाम 5 बजे रविंद्र भवन में आयोजित किए जा रहे "कायस्थम- 2025" के आयोजन में   13 विभिन्न कैटेगरी की  45 कायस्थ प्रतिभाएं सम्मानित होंगी। कायस्थम संस्था के अध्यक्ष श्री प्रलय श्रीवास्तव के अनुसार प्रसिद्ध टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे को कायस्थ गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। ऐश्वर्या खरे कलर और जी  टीवी के प्रसिद्ध पारिवारिक सीरियल नागिन - 5,ये है चाहतें,साम दाम दंड भेद,विषकन्या  लीड रोल कर चुकी हैं।  वर्तमान में वे जी टीवी के एकता कपूर के सीरियल  भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी का  मुख्य किरदार निभा रही हैं ।

     श्री प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 13 कैटेगरी में  कायस्थ प्रतिभाओं को "कायस्थ - सम्मान* से सम्मानित किया जाएगा , उनमें हमारे बुजुर्ग,  प्रशासन, शौर्य/ पराक्रम, चिकित्सा, पत्रकारिता, उद्योग व व्यवसाय,शिक्षा, कला एवं संस्कृति, साहित्य, समाज सेवा, विधि सेवा, विज्ञान और खेल शामिल है । इन कैटेगरी में जिन प्रतिभाओं का सम्मान होगा, उनमें 

हमारे बुजुर्ग श्रेणी में 95 वर्षीय पूर्व आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री देवीसरन,  वन विभाग के पूर्व  अधिकारी, लेखक 92 वर्षीय

श्री घनश्याम सक्सेना,  प्रशासन श्रेणी में  श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव सेवानिवृत आईएएस, श्री प्रदीप खरे सेवानिवृत आईएएस,श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव आईएएस, सचिव गृह विभाग, श्री दीपक सक्सेना आईएएस, कलेक्टर जबलपुर,   अभा सूचना सेवा  से सेवानिवृत श्री अनिल सक्सेना, सुश्री भूमि श्रीवास्तव असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स,

  पराक्रम/शौर्य श्रेणी में सेना से सेवानिवृत रियल एडमिरल श्री प्रकाश लाल,  सेना से सेवानिवृत 

 कर्नल डॉ. गिरजेश सक्सेना,  श्री  प्रशांत खरे आईपीएस, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नर्मदापुरम संभाग,श्री दीपक अस्थाना असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसफ भेल भोपाल, चिकित्सा श्रेणी में  गांधी मेडिकल कालेज के पूर्व डीन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्भय श्रीवास्तव ,डॉ. विजया ब्यौहार  शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. एस.के. सक्सेना सेवानिवृत सिविल सर्जन,पत्रकारिता श्रेणी में सर्वश्री कैलाश गौड़ वरिष्ठ पत्रकार,  श्री सुधीर सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार , श्री राजेश चंचल वरिष्ठ पत्रकार,  अनुज खरे वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली, उद्योग/ व्यवसाय श्रेणी में  श्री विशाल ज़ौहरी संचालक वरेण्यम मोटर्स, शिक्षा श्रेणी में प्रोफेसर (डॉ) संतोष कुमार श्रीवास्तव पूर्व कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) एस. के.  कुलश्रेष्ठ शिक्षाविद, पूर्व प्राचार्य, श्रीमती (डॉ.) उषा खरे पूर्व प्राचार्य, उमावि  जहांगीराबाद भोपाल, अभिषेक खरे, करियर  काउंसलर एवं लेखक,  मेधावी विद्यार्थी श्रेणी में पीएससी टॉपर श्री रजत श्रीवास्तव , कला एवं संस्कृति श्रेणी में  डॉ.(श्रीमती) सुषमा श्रीवास्तव चित्रकार, डॉ. मोहिका सक्सेना डेंटिस्ट एवं नृत्यांगना,श्रीमती शैली लाल चित्रकार एवं संगीत विशारद,डॉ.श्रुति जौहरी संगीतज्ञ,श्रीमती अर्चना खरे  बुंदेली गायिका एवं संगीतज्ञ, सुश्री गार्गी श्रीवास्तव नृत्यांगना,श्री दिनेश मोवार सक्सेना फोटोग्राफर,साहित्य श्रेणी में श्रीमती सुनीता भटनागर,श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सक्सेना, समाज सेवा श्रेणी में   स्व.श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव (मरणोपरांत), श्री किरण कुमार खरे दमोह, वकालत/ विधि सेवा श्रेणी में श्री बी.पी. श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री उमेश निगम वरिष्ठ अधिवक्ता, विज्ञान श्रेणी में डॉ. राजेश सक्सेना वैज्ञानिक, डॉ. योगेन्द्र सक्सेना वैज्ञानिक एवं खेल श्रेणी में मास्टर भव्य कुमार सक्सेना जिम्नास्टिक, श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव तैराक और श्री  प्रखर श्रीवास्तव बैडमिंटन खिलाड़ी  शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर की सख्त कार्य प्रणाली के बाद भी नहीं सुधरे शिक्षक, दो दिन के निरीक्षण में 31 शिक्षक और 16 अतिथि शिक्षक मिले गायब

नेशनल हाइवे पर शव रखकर परिजनों का चक्काजाम, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

बेबस ने उगले तीन दोस्तों के शव, चौथे की तलाश कर रही पुलिस