क्षत्रिय महासंघ ने आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़ों के विवाह संपन्न सुरेन्द्र जैन मालथौन | अक्षय तृतीया पर कृषि मंडी प्रांगण में श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। कृषक संगोष्ठी भवन मंडी प्रांगण में आयोजित इस सम्मेलन में 17 राजपूत समाज के जोड़े एवं 1 ब्राह्मण समाज के जोड़े का निःशुल्क विवाह संपन्न हुआ।श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका संगठन लगातार तीन वर्षों से ऐसे आयोजन प्रदेश के अलग अलग जिलों में करता आ रहा है जिसके चलते सागर जिले में यह सम्मेलन आयोजित किया गया हैं।जिसमें 18 बेटियों के विवाह हुए हैं। सम्मेलन में वर-वधू के लिए वस्त्र, आभूषण, गृहस्थी का सामान वितरित किया गया। आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सम्मानजनक तरीके से विवाह का अवसर प्रदान करना था। सम्मेलन में श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. कुलदीप सिंह जादौन , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुँ.श्याम सिंह गौड़, गुलाब सिंह भदौरिया, भूपेंद्र सिंह भदौरिया,कुँ.राजपाल सिंह जोलाय बलवीर स...