Posts

Latest News

क्षत्रिय महासंघ ने आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया

Image
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़ों के विवाह संपन्न सुरेन्द्र जैन मालथौन | अक्षय तृतीया पर कृषि मंडी प्रांगण में श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। कृषक संगोष्ठी भवन मंडी प्रांगण में आयोजित इस सम्मेलन में 17 राजपूत समाज के जोड़े एवं 1 ब्राह्मण समाज के जोड़े का निःशुल्क विवाह संपन्न हुआ।श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका संगठन लगातार तीन वर्षों से ऐसे आयोजन प्रदेश के अलग अलग जिलों में करता आ रहा है जिसके चलते सागर जिले में यह सम्मेलन आयोजित किया गया हैं।जिसमें 18 बेटियों के विवाह हुए हैं। सम्मेलन में वर-वधू के लिए वस्त्र, आभूषण, गृहस्थी का सामान वितरित किया गया। आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सम्मानजनक तरीके से विवाह का अवसर प्रदान करना था। सम्मेलन में श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. कुलदीप सिंह जादौन ,  प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुँ.श्याम सिंह गौड़, गुलाब सिंह भदौरिया, भूपेंद्र सिंह भदौरिया,कुँ.राजपाल सिंह जोलाय बलवीर स...

बांदरी में खुली शराब दुकान ,रहवासियों को परेशानी की सबब बनी

Image
  कलेक्टर साहब बोले जांच करा लेते है सुरेन्द्र जैन मालथौन। सागर जिले के नगर परिषद बाँदरी में दोनों शराब दुकान नियम विरुध्द तरीके से संचालित हो रही हैं। एक ओर सरकार धार्मिक पवित्र नगरियों में शराबबंदी के ठप्पा लगाकर वाहवाही लूट रही हैं वही दूसरी तरफ सागर जिले के बाँदरी में शिक्षा के मंदिर को दूषित करने का काम शासन के नुमाइंदों की नाक के नीचे शराब दुकान खुलवाकर नियम की धज्जियाँ उडाई जा रही हैं। यह सब देखकर सागर जिले का प्रशासन का रवैया मध्यप्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र दिखाई दे रहा हैं। नगर परिषद बाँदरी में संचालित हो रही शराब की दुकान को देखकर किसी शायर की बात याद आ रही हैं कि मंदिर और मस्जिद का मसला यूँ उठाया जाए बन्द रहेंगे मंदिर - मस्जिद , खुली रहेंगी मधुशाला गांधी जी के देश मे देखो, क्या होता हैं गोपाला।  यहाँ शासन की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं ,ऐसे स्थान मंदिर,स्कूल और हाइवे के पास शराब दुकान खोलने की मनाही हैं लेकिन बांदरी में यह नियम लागू नही हो रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता हैं कि शासन के नुमाइंदों को अपनी चिंता हैं आप कही भी खोल लो।  आवकारी विभाग पिछले एक माह...

संभाग कमिश्नर ने उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Image
संभाग कमिश्नर ने  उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश सुरेन्द्र जैन मालथौन। संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले की माल्थोन विकासखंड की विभिन्न उपार्जन केंद्रों सहित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण की पश्चात आवश्यक दशा निर्देश दिए ऐसा अवसर पर एसडीएम श्री मुनव्वर खान सीईओ श्री सचिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत आज सागर जिले के मालथोन विकासखंड के ग्राम अटा और चनारी जनपद मालथोन में जल गंगा संवर्धन के तहत निर्माण होने वाले तालाबों का निरीक्षण किया गया।  उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चनारी में बनाए गए तालाब की मरम्मत करें उन्होंने कहा कि तालाबों का निर्माण इस प्रकार से किया जाए कि उनमें पानी का रिसाव किसी भी स्थिति में ना हो और लंबे समय तक पानी का जल भराव बना रहे। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पुराने नदी नाले पुनर्जीवित करने के भी निर्देश दिए एवं तालाबों नदियों की साफ सफाई भी की जावे। इसके लिए उन्होंने जन अभियान पर...

आतंकवाद के खिलाफ देश गुस्से में ,पाकिस्तान का फूंका पुतला

Image
आतंकवाद के खिलाफ देश गुस्से में ,पाकिस्तान का फूंका पुतला , कैंडिल मार्च निकालकर शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि सुरेन्द्र जैन मालथौन। जम्मू कश्मीर के पहलग्राम में 27 पर्यटकों की धर्म पूछकर आतंकवादियों द्वारा हत्या की घटना से पूरा देश गुस्सा में है।आतंकवाद के खिलाफ पुरजोर विरोध हो रहा है पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है और बदले की मांग उठ रही है आतंकवाद का सफाया किया जाए। सागर के मालथौन में भारतीय जनता पार्टी मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ता महाराणा प्रताप बस स्टैंड परिसर में एकत्रित हुए,उन्होंने पाकिस्तान की अर्थी निकालकर आतंकवाद का पुतला जलाकर कढा विरोध जताया। पुतले पर लोगो ने जूते चप्पल बरसाकर गुस्सा फूटा । पाकिस्तान ,आतंकवाद और देश गद्दारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध पकट किया। कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश साथ खड़ा है दुश्मन देश को सबक सिखाया जाए आतंकवाद का खात्मा किया जाए। आतंकी घटना में 28 पर्यटकों की मौत की घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकालकर मृतको के प्रति दो मिनिट का मोन धारणकर विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की ,पाकिस्तान का पुतला जलाकर विरोध प्रकट करते हुए कायराना पूर्ण आंतकवादी हमल...

मध्यांचल ग्रामीण बैंक 1 मई से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा

Image
मध्यांचल ग्रामीण बैंक 1 मई से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा सुरेन्द्र जैन मालथौन।  मध्यांचल ग्रामीण बैंक 01 मई से मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से कार्य करेगा, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार  एवं शाखा प्रबंधक सोहित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असाधारण राजपत्र क्रमांक सीजी डी एल-अ-07042025-262329 क्रमांक 1604 का अ1603 (अ) दिनांक 7 अप्रैल 2025 के माध्यम से अधिसूचना जारी कर यह निर्देशित किया गया है कि जनहित एवं इन बैंकों द्वारा जिन क्षेत्रों में सेवाएं दी जा रही है उन क्षेत्रों के विकास के हित में केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक को सम्मिलित करने का निर्णय लिया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि 1 मई 2025 से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित) एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक (भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित) को समामेलित कर, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित) के नाम से एक नवीन बैंकका गठन किया जा रहा है,जिसका प्रधान कार्यलय इं...

भारतवर्ष में क्या होने वाला है, कालसर्प योग क्या करेगा

Image
जय श्री राम विभिन्न पंचांगों के अनुसार कालसर्प योग लगने के दिन अलग-अलग आ रहे हैं  । ज्यादातर पंचांगों में 29 मार्च 2025  को शनि देव कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर कर रहे हैं । परंतु कुछ पंचांगों में जैसे की श्री काशी विश्वनाथ के ऋषिकेश हिंदी पंचांग के अनुसार 5 मई को 4:02 प्रातः से शनि देव कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेंगे ।  इस प्रकार हम कह सकते हैं शनिदेव कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च 2025 से 5 मई 2025 के बीच में करेंगे । मंगल के सिंह राशि कन्या राशि में गोचर के बाद यह कालसर्प योग समाप्त होगा । अधिकांश पंचांगो में यह गोचर 28 जुलाई को हो रहा है परंतु ऋषिकेश पंचांग में यह 1 अगस्त 2025 तक होगा । इसके अनुसार कुंडली कालसर्प योग 29 मार्च 2025  से लेकर से लेकर 28 जुलाई 2025 तक या अधिकतम 1 अगस्त 2025 तक है ।  अधिकांश विद्वान भारत के स्वतंत्रता का समय 15 अगस्त की रात 12:00 बजे को लेते हैं परंतु वैदिक शास्त्रों के अनुसार इस तरह का कार्य रात में होना संभव नहीं है  । क्योंकि जब तक कोई क्रिया नहीं होगी तब तक हम भारतवर्ष को स्वतंत्र नहीं कह सकते हैं  ...

बंड़ा-शाहगढ़ बनेगा पशु-पक्षियों का नया रैन-बसेरा

Image
बंड़ा-शाहगढ़ में बनेगा पशु पक्षियों का नया रैन-बसेरा सागर में डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य की अधिसूचना जारी सागर  | सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में नया अभयारण्य बनाया जा रहा है। इस नये अभयारण्य को 'डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य' के नाम से जाना जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जैव विविधता संरक्षण के लिए की गई पहल पर मध्यप्रदेश को एक और नया अभयारण्य मिल गया है।  जिसकी राज्य सरकार ने इस नये अभयारण्य की अधिसूचना भी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर जानकारी देते हुए कहा कि यह अभयारण्य न केवल वन्य जीवों को एक सुरक्षित आश्रय प्रदान करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिक संतुलन और स्थानीय रोजगार सृजन की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाबा साहेब के नाम समर्पित यह अभयारण्य संविधान निर्माता के प्रति हमारे सम्मान और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। यह निर्णय समावेशी विकास एवं हमारे संकल्प की दिशा में एक नया कदम और बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है। डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य, सागर जिल...

भारतवर्ष में क्या होने वाला है कालसर्प योग क्या करेगा

Image
भारतवर्ष में क्या होने वाला है कालसर्प योग क्या करेगा  जय श्री राम विभिन्न पंचांगों के अनुसार कालसर्प योग लगने के दिन अलग-अलग आ रहे हैं  । ज्यादातर पंचांगों में 29 मार्च 2025  को शनि देव कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर कर रहे हैं । परंतु कुछ पंचांगों में जैसे की श्री काशी विश्वनाथ के ऋषिकेश हिंदी पंचांग के अनुसार 5 मई को 4:02 प्रातः से शनि देव कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेंगे ।  इस प्रकार हम कह सकते हैं शनिदेव कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च 2025 से 5 मई 2025 के बीच में करेंगे । वीडियो यहां👆👆👆 देखें मंगल के सिंह राशि कन्या राशि में गोचर के बाद यह कालसर्प योग समाप्त होगा । अधिकांश पंचांगो में यह गोचर 28 जुलाई को हो रहा है परंतु ऋषिकेश पंचांग में यह 1 अगस्त 2025 तक होगा । इसके अनुसार कुंडली कालसर्प योग 29 मार्च 2025  से लेकर से लेकर 28 जुलाई 2025 तक या अधिकतम 1 अगस्त 2025 तक है ।  अधिकांश विद्वान भारत के स्वतंत्रता का समय 15 अगस्त की रात 12:00 बजे को लेते हैं परंतु वैदिक शास्त्रों के अनुसार इस तरह का कार्य रात में होना संभव नहीं है  । क्यो...

भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मना ,निकली भव्य शोभायात्रा

Image
भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मना ,निकली भव्य शोभायात्रा सुरेन्द्र जैन मालथौन।  जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर विश्ववंदनीय भगवान  महावीर स्वामी का 2624 वां जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर में श्रीजी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जगह जगह शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने श्रीफल अर्पित कर एवं आरती उतारकर स्वागत किया।  प्रभातबेला में बड़ा दिंगम्बर जैन मंदिर जी से भगवान महावीर के शुभ संदेश जियो और जीने दो उपदेश के साथ प्रभातफेरी निकली गई तद्पश्चात नगर तीनो जैन मंदिर जी मे श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा तथा पूजन अर्चना हुई।  बड़ा जैन मंदिर जी श्रीजी को विमान में विराजमान कर प्रमुख मार्ग से श्रीजी की शोभायात्रा बाजार होती हुई बस स्टैंड चौराहा पहुची इस दौरान लोगो ने अपने अपने घरों के सामने रंगोली सजाकर ,श्रीजी को श्रीफल अर्पित कर मंगल आरती उतारी । शोभायात्रा में भगवान महावीर और माता मरुदेवी सोलह स्वप्न की पाठशाला के बच्चों द्वारा सजीव झांकी सजाई नो आकषर्ण का केंद्र रही। डीजे और बैंड बाजो की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में नृत्य करते चल रही थी, जैन मि...

भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मना, निकली भव्य शोभायात्रा

Image
भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मना ,निकली भव्य शोभायात्रा सुरेन्द्र जैन मालथौन।  जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर विश्ववंदनीय भगवान  महावीर स्वामी का 2624 वां जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर में श्रीजी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जगह जगह शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने श्रीफल अर्पित कर एवं आरती उतारकर स्वागत किया।  प्रभातबेला में बड़ा दिंगम्बर जैन मंदिर जी से भगवान महावीर के शुभ संदेश जियो और जीने दो उपदेश के साथ प्रभातफेरी निकली गई तद्पश्चात नगर तीनो जैन मंदिर जी मे श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा तथा पूजन अर्चना हुई।  बड़ा जैन मंदिर जी श्रीजी को विमान में विराजमान कर प्रमुख मार्ग से श्रीजी की शोभायात्रा बाजार होती हुई बस स्टैंड चौराहा पहुची इस दौरान लोगो ने अपने अपने घरों के सामने रंगोली सजाकर ,श्रीजी को श्रीफल अर्पित कर मंगल आरती उतारी । शोभायात्रा में भगवान महावीर और माता मरुदेवी सोलह स्वप्न की पाठशाला के बच्चों द्वारा सजीव झांकी सजाई नो आकषर्ण का केंद्र रही। डीजे और बैंड बाजो की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में नृत्य करते चल रही थी, जैन मि...

पूर्व मंत्री सिंह ने वाटरशेड योजना अंर्तग विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकापर्ण, भूमिपजन

Image
पूर्व मंत्री सिंह ने वाटरशेड योजना अंर्तग विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण ,भूमिपजन किया सुरेन्द्र जैन मालथौन।  पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन स्थित कृषक संगोष्ठी भवन में आयोजित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वॉटर शेड 0.2 महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण और भूमिपूजन किया। उन्होंने 4करोड़ 83लाख के लोकापर्ण एवं 13 नवीन कार्यो का 1करोड़ 65 लाख की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन जिसमें चेक डेम तालाब फील्ड पोंड खेत तालाब सी एससी भवन आदि का किया।10समूहों के लिए 0%ब्याज पर 37लाख का लाभ तथा  व्यक्तिगत 65लोगो को 27लाख 68 हजार ऋण पत्रक वितरण किए, किसानो की आय मे वृद्धि के लिए बर्मी कम्पोस्ट स्प्रिंग कलर उपकरण 90%सब्सिडी पर प्रदाय किए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सिंह ने सरस्वती पूजन एवं कन्यापूजन के साथ किया। उन्होंने संबोधित करते हुए भगवान महावीर स्वामी और श्री हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले खुरई विधानसभा में वॉटर शेड योजना स्वीकृत कराई थी।इस अवसर पर हितग्राही ,भाजपा पदाधिकारी गण सहित ...

बांदरी में स्कूल कालेज के बाजू में खुली मधुशाला, पाठशाला के बच्चों को परेशानी

Image
बांदरी में स्कूल कालेज के बाजू में खुली मधुशाला, पाठशाला के बच्चों को परेशानी सुरेन्द्र जैन मालथौन।  एक ओर सरकार धार्मिक पवित्र नगरियों में शराबबंदी के ठप्पा लगाकर वाहवाही लूट रही है | वही दूसरी तरफ सागर जिले के बांदरी में शिक्षा के मंदिर को दूषित करने का काम शासन के नुमाइंदों की नाक के नीचे चल रहा है। मध्यप्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र दिखाई दे रहा है यहा मधुशाला और बच्चों की पाठशाला एक साथ खुली है अजब और गजब है। अब इसके विरोध में भाजपापाई उतर आए हैं। यहा शराब दुकान खुलने से शासन की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं ,ऐसे स्थान मंदिर,स्कूल और हाइवे के पास शराब दुकान खोलने की मनाही हैं लेकिन बांदरी में यह नियम लागू होते नही दिखाई दे रहे है। धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी -  बांदरी में स्कूल ,कालेज और मंदिर के पास शराब दुकान खुलने से नगरवासी नाराज है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल बांदरी द्वारा शराब दुकान स्कूल कॉलेज और मंदिर के पास से हटवाने के लिए पुलिस थाना में ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया हैं नई शराब दुकान स्कूल कालेज और थाने सामने खुली हैं ...

यह शोभायात्रा हमारी सांस्कृतिक विरासत की परिचायक है: गोविंदसिंह राजपूत

Image
श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर निकली गई शोभायात्रा में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर | श्री राम जन्मोत्सव ( श्री राम नवमी) के अवसर पर उत्सव समिति के तत्वाधान में श्री सिद्धेश्वर मंदिर लक्ष्मीपुर से भव्य पालकी विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए श्री राजपूत ने पालकी विशाल शोभा यात्रा का फूल वर्षा करते हुए स्वागत किया एवं चल समारोह में तीन बत्ती तक यात्रा के साथ पहुंचे। जहां शहर भर के श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को श्री राम नवमी की शुभकामनाएं दी एवं उत्सव समिति के सभी सदस्यों को यह भव्य कार्यक्रम करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परंपरा चलती रहनी चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे गौरवशाली त्योहार की जानकारी मिल सके यह शोभा यात्रा हमारी सांस्कृतिक विरासत की परिचायक है।समिति के सभी सदस्यों ने मंत्री श्री राजपूत का स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ,डॉ सुखदेव मिश्र ,डॉ वीरेंद्र पाठक ,डॉ अनिल तिवारी ,डॉ उमेश श्रॉफ ,गोलू साहू ,सिद्धार्थ पचौरी ,यशवर्...

न्याय में देरी समाज में असंतोष पैदा करती है, न्याय में देरी ना करें - मुख्य न्यायाधिपति सुरेश कुमार कैथ

Image
सिविल न्यायालय भवन का हुआ लोकार्पण मालथौन। न्यायालयीन प्रक्रिया को ई प्रक्रिया के साथ डिजिटल बनाएं। न्यायालय भवन को कार्य स्थल के साथ-साथ कर्म स्थल भी बनाएं। न्यायाधीश, अधिवक्ताओं की सरल, सुगम, सस्ता न्याय दिलाने में अहम भूमिका होती है। जब न्याय में देरी होती है तो समाज में असंतोष पैदा होता है अतः न्याय में देरी ना करें। उक्त विचार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैथ ने मालथोन में 12 करोड़ से अधिक में तैयार किया गये सिविल न्यायालय भवन का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एवं सागर जिले के पोर्टफोलियो जज श्री संजय द्विवेदी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एमके शर्मा, विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री अखिलेश मिश्रा, विशेष न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित बड़ी संख्या में न्यायाधीश गण, अधिवक्ता, अधिकारी, कर्मचारी एवं जन समुदाय मौजूद था। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार कैथ ने कहा कि...

मालथौन के सीपुर गांव का शुभम बना एमबीबीएस डॉक्टर

Image
मालथौन के सीपुर गांव का शुभम बना एमबीबीएस डॉक्टर सुरेन्द्र जैन मालथौन।  सागर जिले मालथौन ब्लॉक के छोटे से गांव से आने वाले शुभम जैन एमबीबीएस डॉक्टर बन गए, एमबीबीएस डॉक्टर बनने से ग्राम व समाज में खुशी की लहर व्याप्त है।       मध्यम जैन परिवार के स्वर्गीय जिनेश जैन माता अंजना जैन के मझले पुत्र शुभम जैन को एम बी बी एस डॉक्टर की डिग्री मिलने पर सकल जैन समाज मालथौन और ग्रामवासियों में खुशी का माहौल हैं डॉक्टर शुभम जैन व उनका परिवार आज भी ग्राम में निवासरत है एक ही जैन परिवार रहता है। ज्ञातव्य है की मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज के गृहस्थ जीवन के मझले भाई है। स्वंगीय जिनेश जैन ,मां अंजना जैन के पुत्र शुभम जैन को एमबीएस डॉक्टर बनने पर उनके ग्राम व समाज मे हर्ष का माहौल हैं।  युवा भाजपा नेता आकाश जैन सीपुर के भाई शुभम जैन ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया से एमबी बी एस डॉक्टर की उपाधि हासिल कर ली ,उन्हें दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदाय की गई। आकाश जैन ने बताया कि दो साल कोटा में रहकर उन्होंने पीएमटी एक्जाम की तैयारी की उनका मेडिकल कालेज दतिया में सिलेक्शन हो गया ...

31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल

Image
  31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल जिंदगी एक यात्रा है जिसको आत्मा शरीर रूपी  वाहन के माध्यम से चलकर पूरा करती है । इस प्रकार वाहन आपका है । समय आपका है । यात्रा आपकी है और शरीर भी आपका है । आपको अपने पर विश्वास कर इस यात्रा को पूर्ण करना है ।  31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह की यात्रा में आपको सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से अच्छे और बुरे समय के बारे में आपको बताऊंगा । इस सप्ताह सूर्य और शनि मीन राशि में है । इनके अलावा वक्री बुध बक्री राहु और बक्री शुक्र भी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं  ।  मंगल ग्रह मिथुन राशि में है परंतु 2 तारीख के 9:42 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा । गुरु पूरे सप्ताह वृष राशि में रहेगा ।  आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । मेष राशि :- इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है  । छठे भाव पर मंगल की दृष्टि के कारण आपको थोड़ा बहुत रक्त संबंधी...

साप्ताहिक राशिफल

Image
31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह की यात्रा में आपको सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से अच्छे और बुरे समय के बारे में आपको बताऊंगा । इस सप्ताह सूर्य और शनि मीन राशि में है । इनके अलावा वक्री बुध बक्री राहु और बक्री शुक्र भी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं  ।  मंगल ग्रह मिथुन राशि में है परंतु 2 तारीख के 9:42 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा । गुरु पूरे सप्ताह वृष राशि में रहेगा ।  आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । मेष राशि :- इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है  । छठे भाव पर मंगल की दृष्टि के कारण आपको थोड़ा बहुत रक्त संबंधी बीमारी हो सकती है  ।  दूसरे भाव में बैठे चंद्रमा के कारण  धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में और ऋण संबंधी व्यवसाय में सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च  1 और 6 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  द...

मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

Image
नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री श्री साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता प्राप्त होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस साहसिक कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बहादुरी, रणनीति और संकल्पशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में हमारे सुरक्षाबल नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें जड़ से खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। यह सफलता हमारे वीर जवानों के अद्वितीय साहस और समर्पण का परिणाम है। मैं उनकी वीरता को नमन करता हूं। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 2 जवान घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद...

उड़ेगा सागर तो बड़ेगा सागर, पूर्व मंत्री ने सीएम से मांगा हवाई उड्डा

Image
सागर में हवाई अड्डा स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री से किया अनुरोध सागर। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सागर में हवाई अड्डे की स्वीकृति हेतु विशेष प्रयास किये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से किया है।   पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रेषित पत्र में लेख किया है कि आपके प्रयास से मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर हवाई अड्डे स्वीकृत हुए, कुछ प्रारंभ हो गए और कुछ में कार्य चल रहा है। आपके प्रयास से प्रदेश में प्रमुख शहरों को हवाई यातायात से भी राज्य के द्वारा जोड़ा गया है। इससे प्रदेश के विकास में गति आयी है। जैसा की आप जानते हैं सागर संभागीय मुख्यालय है एवं बुन्देलखण्ड का भी मुख्यालय है, परंतु अभी तक सागर में हवाई अड्डा स्वीकृत नहीं हुआ है। जैसा की आप जानते हैं कि सागर सेना का बड़ा मुख्यालय, सागर का डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है, सागर जिले में एक लाख करोड़ की बीना रिफायनरी का कार्य चल रहा है जिससे तेजी से औद्योगिक विकास होगा। भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत...

कुंभ राशि से मीन राशि में शनिदेव के गोचर से पड़ेगा जीवन पर असर ?

Image
शनि देव 17 जनवरी, 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किए थे. शनि देव 29 मार्च, 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे. इसके बाद वे गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे. विभिन्न पंचांगों में शनि की इस गोचर के लिए समय का अंतर मिलता है जैसे की पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 29 मार्च को 9:29 रात्रि से शनि देव कुंभ राशि मीन राशि में गोचर करेंगे लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार शनि देव 29 मार्च को 8:51 रात को कुंभ राशि मीन राशि में गमन करेंगे । लोक विजय पंचांग के अनुसार शनि का मीन राशि में प्रवेश 5 अप्रैल के प्रातः काल होगा । इसी प्रकार विभिन्न पंचांगों में शनि के मीन राशि के प्रवेश के संबंध में अलग-अलग समय प्राप्त होगा ।  हम सभी जानते हैं कि शनि देव एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय कर्मदाता और ग्रहों का न्यायाधीश कहा गया है. मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं.  इस गोचर के कारण मकर राशि वालों की साडेसाती समाप्त हो जाएगी और मेष राशि के लोगों की साढ़ेसाती प्रारंभ हो जावेगी । इसी प्रकार सिंह राशि और धनु राशि के लोगों पर शनि की अढ़ैया का प्रभाव होने लगेगा ।...