Posts

Latest News

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

Image
सुरेन्द्र जैन मालथौन।  हाईवे पर काई...काई... करती पुलिस की कार तेज रफ्तार में दौड़ी चली जा रही है | तभी रास्ते में एक बड़ा सा पुल दिखाई देता है | अचानक गाड़ी के पहिये रुक जाते हैं | पुलिस की गाड़ी में बैठा आरोपी चलती गाड़ी से अचानक कूंद कर ब्रिज से नदी में छलांग मार देता है | पुलिस जब-तक कुछ कर पाती तब तक आरोपी पानी की धार में तैरते हुए ओझल हो जाता है | यह सब पढ़कर आपको लग रहा होगा यह कोई फिल्मी स्टोरी है | लेकिन नहीं ऐसा घटना क्रम आज मालथौन के समीप अंडेला नदी पर घटित होने की खबर है | हालंकि इस घटना की सत्यता की कोई पुष्टी नहीं हुई है | क्षेत्र में खबर फैली है कि यूपी पुलिस कहीं से एक मुलजिम को पकड़ कर ला रही थी। थाना क्षेत्र के खिमलासा रोड स्थित अण्डेला नदी के पुल से आरोपी मुलजिम ने कार से छलांग लगा दी और फ़रार हो गया| यूपी पुलिस देखती रह गई | वहीं आरोपी नदी में तैरकर भाग निकला। लोगों में जम कर चर्चा है कि खिमलासा तरफ से यूपी पुलिस की जिप्सी कार आ रही थी|उसमें सवार एक व्यक्ति ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में चलती कार से कूंदकर नदी में छलांग लगा दी | घटना के बाद पुलिस वहा से रवाना हो गई ।...

आदिवासियों की भूमि पर अवैध कब्जे और खरीद ब्रिकी की जाँच उच्च अधिकारी करेंगे

Image
मालथौन में आदिवासियों की भूमि पर अवैध कब्जे और नियम विरूद्ध खरीद ब्रिकी की जाँच शासन उच्च अधिकारी से करायेगा, राजस्व मंत्री  करण वर्मा ने विधानसभा में घोषणा की सागर। सागर जिले के मालथौन में आदिवासियों की भूमियों पर अवैध कब्जे, नियम विरुद्ध खरीद बिक्री और नियम विरुद्ध रजिस्ट्रीकरण के सभी मामलों की जांच भोपाल स्तर से एक उच्च अधिकारी को भेज कर कराई जाएगी। यह घोषणा पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के इस संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने की है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदन में अपने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में जानकारी दी है कि मालथौन क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग की लगभग 500 एकड़ जमीन लोगों ने नियम विरुद्ध तरीकों से खरीद ली है। ध्यानाकर्षण सूचना का विषय रखते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सदन को बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की मालथौन तहसील के मालथौन, गंगऊ, अंडेला, बघोनिया सहित अनेक ग्रामों में अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों की कृषि भूमियों पर अनाधिकृत कब्जे से प्रताड़ित नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर...

पांच दिवसीय पार्थिव शिवलिंग एवं रूद्री निर्माण का हुआ भव्य आयोजन

Image
पांच दिवसीय पार्थिव शिवलिंग एवं रूद्री निर्माण का हुआ भव्य आयोजन सुरेन्द्र जैन  मालथौन ।  बरोदिया कलां के मचकुंदया कुंआ के पास स्थित शिवपार्वती मंदिर में पांच दिवसीय पार्थिव शिवलिंग एवं रूद्री निर्माण का भव्य आयोजन किया गया। शिवपार्वती मंदिर में सुबह से ही शिवलिंग निर्माण के लिये भक्तों की भारी भीड़ रही, प्रायः हर दिन भारी संख्या में भक्त शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन में पहुँचे। धार्मिक आयोजन के पंचम एवं अंतिम दिवस सुबह से ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिये भक्तों की पांडाल में व्यवस्था की गई।आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुये बेहतर व्यवस्था की थी। पार्थिव शिवलिंग निर्माण उपरांत अभिषेक पूजन संपन्न हुआ साथ ही संगीतमय ॐ नमः शिवायः के जाप के साथ भोलेनाथ को विल्वपत्र अर्पित की गई। आयोजन के आज अंतिम दिवस में हवन पूजन के बाद शोभायात्रा का आयोजन किया गया।शोभायात्रा में पार्थिव शिवलिंग एवं रूद्री को श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने सिरों पर रखकर विसर्जन हेतु ले जाया गया इस दौरान नगरवासियों की भारी भीड़ एवं अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन के आ...

मुख्यालय पर नहीं रहते कई कर्मचारि, हो रही कमिशनर के आदेश की अवहेलना

Image
आदेश की उड़ा रहे अधिकारी कर्मचारी धज्जियां, मुख्यालय छोड़ भाग रहे  सुरेन्द्र जैन मालथौन।  कमिश्नर सागर के आदेशों की जिले के मालथौन में अधिकारी कर्मचारी धज्जियां उड़ा रहे हैं। अधिकारी मुख्यालय छोड़कर भाग रहे है जिम्मेदार अधिकारी सप्ताह में एक दिन कार्यालय पहुच रहे हैं। सागर में रहकर तहसील मुख्यालय के तमाम सरकारी कार्यालय संचालित कर रहे हैं। एक और सागर कमिश्नर ने पदभार ग्रहण करने के कुछ रोज बाद आदेश दिए थे तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण अपने अपने कार्यस्थल पर रहकर कार्य करें। लेकिन मालथौन के अधिकांश सरकारी दफ्तरों का यह आलम है कि आम जनता ,हितग्राहियों को कार्यालयीन समय मे दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारी मिलते ही नहीं है।अधिकांश शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय पर निवास न बनाकर वह अपडाउन करते है वह यह प्रथा बनाये हुए हैं वह समय से कार्यालय नहीं पहुचते हैं। सप्ताह में कोई अधिकारी एक या दो दिन आते है और कर्मचारी तीन दिन दफ्तर बेसमय पहुचते है जिसका खामियाजा हितग्राहियों को भुगतना पड़ता है साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित हो रही है समय से हितग्राहियों को उन योजनाओं और समस्...

तीन सदस्यीय जांच दल ने की जांच शुरू, भृत्य ने भी लगाए आरोप

Image
भृत्य ने जिला अधिकारी से लगाई गुहार, गठित हुआ जांच दल भृत्य पर लगे आरोपो की जांच शुरू तीन सदस्यीय जांच दल गठित ,भृत्य ने परियोजना अधिकारी, पति और देवर पर लगाये आरोप सुरेन्द्र जैन मालथौन।  महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय मालथौन के भृत्य पर विभाग की पर्यवेक्षकों ने लिखित शिकायत कर गोपनीय दस्तावेजों को छुपाने के आरोप लगाए थे | जिस पर परियोजना अधिकारी ने आनन फानन में कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सीएमओ और जनपद पंचायत का स्टॉप बुलाकर कार्यालय में रखें कंप्यूटर को निजी बताकर और भृत्य के मोबाइल को जप्त कर पुलिस थाने भेज दिया था। साथ ही विभाग की उन्हीं पर्यवेक्षकों को परियोजना अधिकारी ने जांच करने आदेशित किया था, जिन्होंने ही शिकायत दर्ज कराई थी। जिसको लेकर बुधवार को भृत्य अनिल पटेल ने जिला कार्यालय में पत्र लिखकर जांच की मांग की थी  जिला स्तर से बनाने और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने एक जांच दल गठित किया था। जिसमें विजय कुमार जैन ,अरुण कुमार सिंह, छाया नागर सभी परियोजना अधिकारी को शामिल किया गया था। उक्त जांच दल ने गुरुवार को परियोजना ...

मालथौन, खिमलासा, खुरई मार्ग में दस दस फ़ीट के गड्ढे, हो रही दुर्घटनाएं

Image
मालथौन, खिमलासा, खुरई मार्ग में दस दस फ़ीट के गड्ढे, हो रही दुर्घटनाएं सुरेन्द्र जैन मालथौन। स्टेट हाइवे मालथौन - खिमलासा , खुरई मार्ग की हालत बदतर है रोड पर दस दस फ़ीट गड्ढे दिखाई दे रहे है।बरसात में सड़क के गड्ढ़ों ने तालाब का रूप ले लिया है।  मालथौन से 40 किलोमीटर की दूरी की सड़क  में सैकड़ो की संख्या में बड़े बड़े आकार के गड्ढ़े उभर आये है जो मुसाफिरों को जानलेवा साबित हो रहै है बरसात में वाहन चालकों को मुसीबतों से कम नहीं है उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ,ये गड्ढ़े वाहनों की टूट फूट के साथ साथ लोगो की कमर तोड़ रहे हैं। गढ्डों में वाहनों के गिरने से मुसाफिरों की गर्दन और कमर में लचक दे रहे हैं ।मुसाफिरों ने बताया कि उक्त मार्ग से बीना,मालथोंन ,भानगढ़ , खिमलासा, खुरई के सभी ग्रामीण मुसाफिरों की रोजना आवाजाही है वह गढ्डों से परेशान है। अगर किसी को खुरई जाना है या सागर जाना है तो यह 5 से 10 फीट के जो गड्ढे हैं उनको पार करते हुए जाना है। जगह-जगह लोग गिर रहे हैं कई लोग बीमारी में वाहन लेकर निकल नहीं पा रहे महिलाओं की डिलेवरी के लिए भी खुरई या सागर रेफर करते हे अस्पताल वाले ...

केवी-3 सागर में भूकंप मॉक ड्रिल'

Image
केवी-3 सागर में भूकंप मॉक ड्रिल' सागर | पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, सागर में भूकंप मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को आपदा के समय की तत्परता और सही प्रतिक्रिया सिखाना था। ड्रिल में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और अपनी जिम्मेदारियों निभाई। कार्यक्रम में NCC कैडेट्स ने नेतृत्वकारी भूमिका निभाई, जिन्हें एएनओ श्री कृष्णकांत पांडे एवं एनसीसी प्रशिक्षक श्री सीमंत परदेशी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। भूकंप सायरन बजते ही छात्रों को सुरक्षा नियमों जैसे 'ड्रॉप, कवर, होल्ड' का पालन कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। तत्पश्चात सभी को खुले मैदान में एकत्रित कर उपस्थिति सुनिश्चित की गई। इस अभ्यास की निगरानी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि आपदा के समय सही निर्णय क्षमता और समन्वय जीवन रक्षक सिद्ध हो सकते हैं। इस ड्रिल ने सभी में जागरूकता और आत्मविश्वास का संचार किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल और शिक्षाप्रद रहा।

संदेह में भर्ती प्रक्रिया : छापामार कार्यवाही के बाद भृत्य को अटैच किया

Image
 छापामार कार्यवाही के बाद भृत्य को अटैच किया फाईल फोटो सुरेन्द्र जैन मालथौन -    मालथौन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है।जिस प्रकार मालथौन की महिला बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में बसूली की शिकायतें आ रहीं हैं इससे लगता है कि ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भर्ती प्रक्रिया से कोई फर्क नही पड़ता। मध्यप्रदेश अजब और गजब है यहां नियम बनने से पहले उसका तोड़ निकाल लेने का नियम है।अंग्रेजी में कहावत है देयर इज लॉ देयर इज फ्लॉ मतलब कानून बनने से पहले ही उसे कैसे तोड़ा मरोड़ा जाये इस पर ज्यादा परामर्श होता है।  प्रदेश के सागर में नियुक्तियों के पहले अधिकारियों ने भर्ती करवाने के एवज में मोटी रकम बसूलने की खबरें और शिकायतें मिल रही हैं और प्रदेश सरकार के मंत्री भी भर्ती प्रक्रिया में झांसे से अवैध बसूली के आरोप लगा चुके है।महिला एवं बाल विकास विभाग की मालथौन परियोजना अधिकारी भी अवैध बसूली होने की बात कबूल रहीं हैं। मालथौन परियोजना में कल हुये छापामार घटनाक्रम से अब अभ्यर्थियों से किसने और कितने रुपये बसूल किये इस संबंध में फोन रि...

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस

Image
फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस सागर | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुरहाई, संकुल शासकीय हाईस्कूल बरोदा सागर, विकास खण्ड जैसीनगर का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण में मसुरहाई में प्राथमिक विभाग बंद मिला, माध्यमिक विभाग के 14 में से 10 शिक्षक अनुपस्थित थे, अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित मिले। प्राचार्य द्वारा संस्था पर नियंत्रण नहीं पाया गया, व्यवस्थाएं अव्यवस्थित थीं। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल दस शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिनमें उच्चतर माध्यमिक शिक्षक मुकेश कुमार सैनी,  महेश कुमार अहिरवार, गुड्डी खाटोल, रूबी पटैल, अनीता शर्मा, विनीत कुमार जैन, मीना कोरी, अविनाश मिश्रा, शबनम खान (प्राथमिक शिक्षक) शामिल हैं। इन सभी की गैरहाजिरी बिना पूर्व सूचना के पाई गई, जो कि शासकीय सेवा नियमों का उल्लंघन है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए का वेतन काटने के निर्देश जार...

"Shiv or Trishul Ki Mahagatha | त्रिशूल बना संहार और सृजन करता भी | om namah shivay"

Image
भगवान शिव ऐसे देवता माने जाते है जिनक न तो जन्म का कोई प्रमाण है और न ही उनके अंत की कोई बात है | शिव ही इस श्रृष्टि के निर्माण करता हैं और शिव ही श्रृष्टि के संहारक हैं | जब-जब इस श्रृष्टि में पैशाचिक शक्तियों ने आतंक मचाया है भगवान शिव ने इनका नाश किया है | भगवान शिव का स्वरूप औगड़दानी है उनके शरीर पर साप, बिच्छ, भूत, पिशाच, नाग, चंद्रदेव, रुद्राक्ष, डमरू और न जाने क्या क्या विराज मान है | इन्हीं में एक प्रमुख वस्तु है वह है भगवान शिक का दिव्य शस्त्र त्रिशूल जो हमेशा उनके समीम रहता है | भगवान भोलेनाथ त्रिशूल को अपने हाथ में धारण करें रहते हैं |  भगवान जिस त्रिशूल को धारण करते है वह कोई साधारण शस्त्र नहीं है | त्रिशूल सिर्फ विनाश का अस्त्र नहीं, बल्कि यह सृष्टि पालन और संहार के संतुल्न का शस्त्र है |                                     👆👆👆यहां देखें पूरा वीडियो👆👆👆 भगवान त्रिशूलधारी के त्रिशूल के विषय को लेकर पुराणों में कई कहानियां वर्णित हैं  |  राक्षसी शक्तियों और अधर्म...

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

Image
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में अभ्यर्थियों से अवैध बसूली की शिकायत , सुरेन्द्र जैन मालथौन। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती में नियुक्ति करवाने के नाम पर अभ्यार्थीयों से अधिकारियों के दलाल बसूली में लगे है सागर के मालथौन में ऐसी शिकायते प्राप्त होने की बात परियोजना अधिकारी ने खुद स्वीकार किया। उनके कार्यालय में पदस्थ भृत्य का कम्प्यूटर और मोबाइल को जप्त कर फोरेंसिक जांच के लिए पुलिस के सुपर्द किया गया।जबकि भृत्य ने अपने आपको निर्दोष बताया कि अवैध बसूली को रंग देने की कोशिश हो रही हैं। सागर के मालथौन में निकली आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की चल रही भर्ती में प्रक्रिया में अवैध बसूली की शिकायतों को लेकर महिला बाल विकास कार्यालय में प्रशासन में अधिकारियों ने छापा मारकर कम्प्यूटर और मोबाइल को जप्त किया हैं। कार्रवाही से हड़कंप मच गया । कुछ दिनों से नियुक्ति करवाने के नाम पर बसूली की चर्चाओं से बाजार गर्म था ,जिसकी जिला प्रशासन से शिकायत हुई थी जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया है मंगलवार की दोपहर में नायब तहसीलदार व टीम ने महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय मालथौन ...

गौसेवकों ने सड़क पर प्रदर्शनकर की एफआईआर की मांग

Image
सागर। मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने सड़क पर चक्काजाम कर  एफआईआर और जिलेभर से गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मांग की।  खुरई और बीना मार्ग के बीच ग्राम निर्तला चौराहे पर गौसेवकों ने बरसते पानी में चक्काजाम कर दिया। बीना विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की, साथ ही प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई |गौसेवकों द्वारा गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के मांग दोहराई । मौके पहुचे खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया के आश्वाशन के बाद गौसेवकों ने चक्काजाम को समाप्त कर दिया। ये मांगे रही गौचर जमीन खाली करने के लिए बेदखली के आदेश कब्जाधारियों को पूरे जिले में दिए जाएं। चक्का जाम के दौरान आरोप लगाते हुए गौसेवकों ने कहा कि बीना विधायक द्वारा गौ सेवक हरकिशन सेन को फोन पर धमकाया गया जिस एफआईआर दर्ज की जायें। गौसेवक हरकिशन सेन ने बताया कि एसडीएम चौरसिया जी द्वारा 15 दिन का मौखिक आश्वासन मिला है। यदि 15 दिन बाद कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी मिलकर पुनः चक्काजाम की चेतावनी दी हैं। आज सभी हिंदू संगठन बजरंग दल, गौरक्षा संगठन के कार्यकर्ता और गौसेवकों  एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा, मोबाइल- कम्प्यूटर जप्त

Image
  महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा, मोबाइल- कम्प्यूटर जप्त मालथौन। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती में नियुक्ति करवाने के नाम पर अभ्यार्थीयों से कुछ दलाल बसूली में लगे है | सागर के मालथौन में ऐसी शिकायततें प्राप्त होने की बात परियोजना अधिकारी ने खुद स्वीकार किया। उनके कार्यालय में पदस्थ भृत्य का कम्प्यूटर और मोबाइल को जप्त कर फोरेंसिक जांच के लिए पुलिस के सुपर्द किया गया। जबकि भृत्य ने अपने आपको निर्दोष बताते हुए बताय कि अवैध बसूली को रंग देने की कोशिश हो रही हैं। सागर के मालथौन में निकली आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें अवैध बसूली की शिकायतों को लेकर महिला बाल विकास कार्यालय में प्रशासन में अधिकारियों ने छापा मारकर कम्प्यूटर और मोबाइल को जप्त किया हैं। कार्रवाही से हड़कंप मच गया । कुछ दिनों से नियुक्ति करवाने के नाम पर बसूली की चर्चाओं से बाजार गर्म था ,जिसकी जिला प्रशासन से शिकायत हुई थी | जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया है मंगलवार की दोपहर में नायब तहसीलदार व टीम ने महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय मालथौन में छापामार...

खाद की कालाबाजारी और मूंग खरीदी में भृष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सहित किसान बैठे धरने पर

Image
देवरी  एसडीएम कार्यालय के गेट पर किसानों सहित पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने धरना देकर कांग्रेसियों ने की जमकर नारेबाजी खाद की कालाबाजारी और मूंग खरीदी में भृष्टाचार को लेकर प्रशासन को घेरा, देवरीकलाँ | खाद की कालाबाजारी, और मूंग खरीदी में भृष्टाचार सहित विद्युत समस्याओं एवं फसल क्षति सर्वे सहित अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसानों के साथ तहसील कार्यालय पहुँचे कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री  हर्ष यादव की अगुवाई में  देवरी एसडीएम कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरना देकर नारेबाजी की। राज्यपाल  को ज्ञापन देने पहुँचे थे किसानों के साथ पूर्व मंत्री हर्ष यादव कांग्रेसी प्रशासनिक अधिकारियों के रैवये से आहत दिखे और जन समस्याओं एवं भृष्टाचार के मुद्दे पर शासन-प्रशासन का घेराव किया। लगभग 4 घंटे तक चले इसे प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में एकत्र कृषकों एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम देवरी को राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर निराकरण की मांग की गई। पूर्व मंत्री हर्ष यादव की अगुवाई में कांग्रेस ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर तहसी...

""नशे से दूरी है जरूरी "" नशा स्वास्थ्य परिवार कैरियर को बर्बाद कर देता हैं , कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

Image
""नशे से दूरी है जरूरी "" नशा स्वास्थ्य परिवार कैरियर को बर्बाद कर देता हैं , कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली सुरेन्द्र जैन मालथौन |   पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम का शुभारम्भ पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन के संचालक डॉ. आशीष पटैरिया, सी.ई.ओ. डॉ. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्राचार्या श्रीमति सुनीता जैन, श्रीमति अनुमा मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। नशा मुक्ति कार्यक्रम में सी.ई.ओ. डॉ. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि नशा सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि आत्मा को भी नष्ट कर देता है। यह स्वास्थ्य, परिवार, कैरियर और समाज इन सभी को धीरे-धीरे निगल जाता है। आज युवा वर्ग सबसे अधिक इसकी चपेट में है एवं युवा जब नशे की गिरफ्त में आता है तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये श्रीमति अनुभा मिश्रा ने विद्यार्थियों को नशा न करने के बारे में जानकारी एवं शपथ ग्रहण कराई। इसके पश्चा...

ग्रामीणों का प्रशासन को अल्टीमेटम, आरोपियों का जमीनों से हटाया जाए अतिक्रमण

Image
ग्रामीणों का प्रशासन को अल्टीमेटम, आरोपियों का जमीनों से हटाया जाए अतिक्रमण सुरेन्द्र जैन मालथौन ।  सागर के मालथौन थाना क्षेत्र के खैराई गांव में विगत बीस दिनों से पुलिस बल तैनात है |  लव जिहाद की घटना को लेकर पूरा गांव छावनी में तब्दील हैं | पुलिस प्रशासन मुस्तेदी तैनात हैं। घटना के बाद क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है। शनिवार को विहिप ने गांव पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है | विहिप के कार्यकर्ताओं का  कहना है कि यदि आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया जाएगा | ग्रामीणों और विहिप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भोपाल पुलिस इतने संवेदनशील मामले में निष्क्रयता दिखा रही है | कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पीड़ित परिवार को दबाया जा रहा है |  उनसे से भला बुरा कहा जा रहा है | पुलिस के रवैये पर विरोध जताया। कार्यकर्ताओ का कहना है कि  विश्व हिंदू परिषद अहिरवार समाज के साथ खड़ा है | उसे न्याय दिलाया जाएगा। शनिवार को विहिप ने खैराई गांव में महापंचायत बुलाई गई थी जिसमें क्षेत्र भर से सैकडों लोग शामिल हुए | मौके पर जिले भर से भारी...

एसडीएम ने हाइवे पर रुक कर पशुओं को हटवाया

Image
एसडीएम ने हाइवे पर रुककर पशुओं को हटवाया , सुरेन्द्र जैन मालथौन। शुक्रवार को जनपद पंचायत की में मीटिंग के बाद हाइवे 44 से जा रहे एसडीएम मनोज चौरसिया को ओवरब्रिज पर गौवंशियों का जमावड़ा लगा मिला | पशु रोड पर बैठे थे और आवागमन प्रभावित हो रहा था | उन्होंने रुक कर पशुओं को रोड से हटवाया | एसडीएम ने एनएचआई 44 टोल प्लाजा के अधिकारी कर्मचारियों को बुलाकर पशुओं को नेशनल हाई-वे से हटाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही अज्ञात तेज रफ्तार की चपेट में आने से चार गौवेशियों की दर्दनाक मौ-त हो गई थी | कलेक्टर साहब के आदेश है हाइवे पर से गौवंशीय पशुओं को हटा कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजे। जिससे पशु दुर्घटना व हादसों के कारण न बने। एसडीएम ने मौके पर नपा सीएमओ प्रभुशंकर खरे को निर्देश दिए कि पशुओं की व्यवस्था गौशाला एवं स्टेडियम में करें |  वहीं उनके आहार और पानी की समुचित व्यवस्था भी की जाये।

हाईस्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर में आया करंट, बड़ा हादसा टला

Image
हाईस्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर में आया करंट, बड़ा हादसा टला  चपेट में आई भैंस  की हुई दर्दनाक मौ-त सुरेन्द्र जैन मालथौन।  शुक्रवार को मालथौन के बेसरा स्थित हाईस्कूल के पास लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर में करंट फैल गया |  ट्रांसफॉर्मर के पोल की  चपेट में आने से भैंस की दर्दनाक मौ-त हो गई। गनीमत रही की स्कूल के विद्यार्थी चपेट में नहीं आया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसरा स्थित हाइस्कूल के पास कृष्णकांत उर्फ केके पिता माखन अहिरवार की भैंस विचरण कर रही थी घास चरते चरते विद्युत ट्रांसफार्मर के पास पहुच गई ट्रानफॉर्मर में फैले विद्युत करंट की चपेट आने से मौके पर भैस की दर्दनाक मौ-त हो गई। वही परिसर के किनारे ट्रांसफॉर्मर लगा हैं मैदान में पानी भरा हुआ था। घटना के पूर्व स्कूल के बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। सैकड़ों  बच्चे अध्यनरत है। गनीमत रही बारिश की वजह से बच्चे खेलकूद नहीं कर रहे थे। बेसरा निवासी केके अहिरवार पिता माखन अहिरवार ने बताया की भैंस चरने गई थी जिससे ट्रांसफार्मर के पास जाने से बही चिपक के रह गई | पास में हाईस्कूल है जहां पर सैकड़ों बच्चे पड़ने ...

घरों में भर रहा पानी रहवासियों ने की निराकरण की मांग

Image
परेशान रहवासियों ने घरों में पानी भरने की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन सुरेन्द्र जैन मालथौन।  नगर परिषद के वार्ड 08 के रहवासियों ने जल निकासी की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर मांग की है समस्या का निराकरण किया जायें। वार्डवासियों ने बताया कि लगातार हो बारिस का पानी हम लोगों के घरों में पानी भर रहा है जिससे हम लोगो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दो बार बारिस का पानी घरों में भरने से खाने पीने के समान साथ अन्य गृहस्थी का समान खराब हो गया।रात में सोने तक को लेकर दिक्कत उठानी पड़ी। जिससे हम लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जहां बरसात के पानी के निकासी के लिए नालियों की उचित व्यवस्था नहीं हैं। पूर्व में नगर परिषद के अधिकारी से शिकायत भी कर चुके हैं। मालथौन नगर की सम्पूर्ण जल निकासी इसी वार्ड से होती है जिसके कारण अत्याधिक बारिश होने से सम्पूर्ण नगर का पानी का यही निकलता हैं।जिस कारण घरो मैं पानी भरता है जिससे जन- धन की हानि होती है !यह कि एन एच 44 से लगकर नवीन पेट्रोल पम्प के बाजू से जो पानी की निकासी दी गई है वह उचित नहीं है इस जल निकासी को लेकर नगर परिषद मालथौन...

नोटिस पर नोटिस कट रहे, नहीं सुधर रहे मासाब, आज फिर सात को मिले

Image
सात शिक्षक अनुपस्थित, कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश सागर | 25 जुलाई को जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें अनुपस्थित पाए जाने वाले 7 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस दिए गए | साथ ही एक- एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन ने बताया कि कार्यालयीन सहायक संचालक एमके चढ़ार एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ. गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया निरीक्षण | निरीक्षण के दौरान शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. खुरई के श्रीमती गायत्री शाक्य, श्रीमती अनीता सेन। शासकीय ललिता कन्या उ.मा.वि. खुरई के श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, श्रीमती मायादेवी, कु. नेहा रोहित, श्रीराम चढ़ार  शास. मॉडल उ.मा.वि. खुरई के  छत्तर सिंह कुर्मी शास. माध्यमिक शाला क्वायला विकासखंड बंडा की श्रीमती रजनी शास. प्राथमिक शाला नरवां के हरिराम अहिरवार  निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को बताओ नोटिस सहित एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविं...